Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Russia-Ukraine: सीएम गहलोत ने यूक्रेन से लौट रहे राजस्थानी प्रवासी से की बात, पूरा खर्च उठाने का दिया आश्वासन

Russia-Ukraine: सीएम गहलोत ने यूक्रेन से लौट रहे राजस्थानी प्रवासी से की बात, पूरा खर्च उठाने का दिया आश्वासन

Russia-Ukraine: नई दिल्ली, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी पूरी कैबिनेट के साथ यूक्रेन में रहने वाले राजस्थानियों की वापसी के मिशन में लगे हुए है. इसी बीच मुख्यमंत्री ने रोमानिया के रास्ते यूक्रेन से आ रहे राजस्थान के प्रवासी अजय सिंह से फोन पर बात की. अचानक मुख्यमंत्री द्वारा आए इस फोन कॉल ने […]

Russia-Ukraine
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2022 18:36:54 IST

Russia-Ukraine:

नई दिल्ली, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी पूरी कैबिनेट के साथ यूक्रेन में रहने वाले राजस्थानियों की वापसी के मिशन में लगे हुए है. इसी बीच मुख्यमंत्री ने रोमानिया के रास्ते यूक्रेन से आ रहे राजस्थान के प्रवासी अजय सिंह से फोन पर बात की. अचानक मुख्यमंत्री द्वारा आए इस फोन कॉल ने अजय सिंह को हैरत में डाल दिया. बातचीत में सीएम गहलोत ने अजय सिंह से यूक्रेन के मौजूदा हालातों के बारे में जानकारी ली और कहा कि भारत पहुंचने पर सभी राजस्थनियों को उनके घर तक बिना किसी शुल्क के पहुंचाया जाएगा. उन्हें किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

राजस्थान सरकार उठा रही है यात्रियों का पूरा खर्च

बता दे कि मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गई 8 छात्राओं का भारत आने का पूरा खर्च गहलोत सरकार उठा चुकी है और अभी वापस आ रहे सभी राजस्थनियों के टिकट से लेकर बाकी सभी खर्च उठाने का भी ऐलान राजस्थान सरकार कर चुकी है।

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी