Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनावों के लिए भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवा, उत्तर प्रदेश से इन्हें बनाया प्रत्याशी

Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनावों के लिए भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवा, उत्तर प्रदेश से इन्हें बनाया प्रत्याशी

नई दिल्ली: भाजपा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की राज्यसभा की खाली हुई सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश से सात उम्मीदवार और उत्तराखंड से एक उम्मीदवार का नाम घोषित किया है. उत्तर प्रदेश से भाजपा ने जिन्हें उम्मीदवार घोषित किया है, […]

Rajya Sabha Election 2024
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2024 20:36:58 IST

नई दिल्ली: भाजपा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की राज्यसभा की खाली हुई सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश से सात उम्मीदवार और उत्तराखंड से एक उम्मीदवार का नाम घोषित किया है. उत्तर प्रदेश से भाजपा ने जिन्हें उम्मीदवार घोषित किया है, उनमें चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, डॉ संगीता बलवंत, नवीन जैन, आर पीएन सिंह और डॉ सुधांशु त्रिवेदी शामिल हैं. वहीं भाजपा ने उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट को अपना प्रत्याशी बनाया है।

उत्तर प्रदेश की जिन 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है उसमें से भाजपा के खाते में अभी 9 सीट हैं, वहीं एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में हैं, जहां भाजपा से कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, सुधांश त्रिवेदी, हरनाथ सिंह यादव, विजय पाल तोमर, अशोक वाजपेयी, अनिल जैन और अनिल अग्रवाल का कार्यकाल खत्म होगा तो वहीं सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन का कार्यकाल भी अप्रैल महीने में खत्म होगा।

Farmer’s Protest: किसानों के दिल्ली कूच से पहले टेंशन में सरकार, मोबाइल इंटरनेट बंद