Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Ramdas Athawale Advice Shiv Sena: महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से अलग-अलग मिलेंगे शिवसेना बीजेपी, रामदास अठावले ने शिवसेना को दी उपमुख्यमंत्री पर मानने की सलाह, संजय राउत ने कहा- दिवाली के बाद फूटेंगे असली पटाखे

Ramdas Athawale Advice Shiv Sena: महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से अलग-अलग मिलेंगे शिवसेना बीजेपी, रामदास अठावले ने शिवसेना को दी उपमुख्यमंत्री पर मानने की सलाह, संजय राउत ने कहा- दिवाली के बाद फूटेंगे असली पटाखे

Ramdas Athawale Advice Shiv Sena, Ramdas Athawale ne di shivsena ko Salaah: रामदास अठावले ने शिवसेना को सलाह देते हुए कहा कि शिवसेना को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार कर लेना चाहिए. रामदास अठावले ने कहा कि वह भाजपा और शिवसेना से बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे को हल करने के लिए कहेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत है. भाजपा के 105 विधायक हैं. शिवसेना के 56 विधायक हैं.

Ramdas Athawale Advice Shiv Sena
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2019 11:33:15 IST

मुंबई. भारत के केंद्रीय मंत्री और रिवोल्यूशनरी पार्टी (आरपीआई) के नेता रामदास अठावले ने रविवार को कहा कि शिवसेना को आदित्य ठाकरे के लिए पांच साल के लिए उप मुख्यमंत्री का पद स्वीकार करना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि भाजपा बदलने वाले मुख्यमंत्री के लिए सहमत होगी, लेकिन उप मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को 5 साल के लिए दिया जा सकता है. अठावले ने कहा, मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनें और शिवसेना को आदित्य ठाकरे के लिए उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करना चाहिए.

उन्होंने कहा, मेरा फार्मूला यह है कि बीजेपी और शिवसेना को साथ आना चाहिए क्योंकि लोगों का जनादेश उनके साथ है. निश्चित रूप से, एनडीए को उतनी सीटें नहीं मिलीं, जितनी उम्मीद थी, लेकिन बहुमत है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद का दावा निश्चित रूप से भाजपा का है. शिवसेना का कहना है कि केवल 124 सीटें उन्हें दी गईं. उन्हें केंद्र में मंत्री पद भी दिया जा सकता है. रामदास अठावले ने कहा कि वह दोनों पक्षों से बात करेंगे और बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे को हल करने के लिए कहेंगे. उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि अगले चार-पांच दिनों में एक निर्णय हो जाएगा. महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत है.

बता दें कि भाजपा के 105 विधायक हैं. शिवसेना के 56 विधायक हैं. आज शिवसेना और बीजेपी अलग-अलग जाकर राज्यपाल से मिलेंगे. शिवसेना और बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के लिए उलझन है. दोनों पार्टी मुख्यमंत्री पद पर अपने नेता चाहते हैं. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुंच गए हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत ने सामना में लिखा कि मुख्यमंत्री कौन, सरकार कैसे और किसकी, इसकी चर्चा बंद है. ये पटाखे दिवाली के बाद ही फूटेंगे. 2014 में बीजेपी का घोड़ा उद्धव ने रोका था और 2019 में शरद पवार ने. तो दीवाली ख़त्म होने का इंतज़ार कीजिए.

Also Read, ये भी पढ़ें: Shivsena Hits BJP over Economic Slowdown: दिवाली पर इतना सन्नाटा क्यों? शिवसेना ने आर्थिक मंदी पर भाजपा को घेरा

Mumbai NCP President Nawab Malik Flyover Inauguration: मुंबई राकांपा अध्यक्ष नवाब मलिक ने रविवार को मुंबई में चूनाभट्टी-बीकेसी फ्लाईओवर का जबरन उद्घाटन करने की कोशिश की

Uddhav Thackeray BJP Shiv Sena 50-50 Govt Formula: महाराष्ट्र में आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने पर अड़ी शिवसेना, उद्धव ठाकरे बोले- बीजेपी के साथ सरकार के 50-50 फॉर्मूले पर नहीं झुकेगी पार्टी

Shiv Sena Aditya Thackeray Maharashtra CM Candidate: किंगमेकर की भूमिका में शिवसेना, क्यों आदित्य ठाकरे को बनना चाहिए महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री?

Tags