Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Azam Khan की यूनिवर्सिटी में पहुंचा बुलडोजर, मिली करोड़ो की मशीन

Azam Khan की यूनिवर्सिटी में पहुंचा बुलडोजर, मिली करोड़ो की मशीन

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं, कुछ महीनों पहले ही उन्हें जमानत मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. अब उनकी यूनिवर्सिटी में बाबा का बुलडोज़र पहुँच गया है. दरअसल, सोमवार को आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के […]

azam khan
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2022 21:17:25 IST

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं, कुछ महीनों पहले ही उन्हें जमानत मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. अब उनकी यूनिवर्सिटी में बाबा का बुलडोज़र पहुँच गया है. दरअसल, सोमवार को आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर रामपुर जिला प्रशासन का बुलडोज़र जा पहुंचा, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के समर्थकों की निशानदेही पर पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी से खुदाई कर नगर पालिका रामपुर की सफाई करने वाली करोड़ो की मशीन बरामद की है. यूनिवर्सिटी से मशीन बरामद होने के बाद से ही उत्तर प्रदेश की राजनीति और गरमा गई है, वहीं रामपुर में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने सपा नेता आजम खान, अब्दुल्ला आजम समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

कब गाड़ी थी मशीन

दरअसल, अखिलेश शासन में सफाई करने के लिए करोड़ों रुपये की मशीन रामपुर नगर पालिका ने खरीदी थी. जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल नगर पालिका की जगह जौहर यूनिवर्सिटी में ही किया जा रहा था. वहीं जब 2017 में भाजपा की सरकार आई और इन मशीनों की खोजबीन हुई तो पता चला कि यह मशीन यूनिवर्सिटी के अंदर काट कर दबा दी गयी है अब सोमवार को खुदाई के बाद ये मशीन बरामद की गई है.

इस मामले में एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि जुए के आरोप में बीते दिन दो अभियुक्त पकड़े गए थे, जिसमें से एक का नाम सालिम है और दूसरे का अनवार है. यह दोनों आजम के विधायक बेटे अब्दुल्ला के बहुत नजदीकी हैं, जब पुलिस ने इनपर शिकंजा कसा और इनसे पूछताछ की तो इन्होने सारी सच्चाई उगल दी.

 

Mohali MMS leak: प्रशासन का भांडाफोड़! आरोपी ने दूसरी लड़कियों का MMS बनाने की बात कबूली

राजस्थान में बीजेपी महिला कार्यकर्ता का सिर धड़ से अलग करने की धमकी