Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Realme TV Sale: चीनी कंपनी के सस्ते टीवी की सेल पर टूट पड़ी जनता, स्वदेशी अपनाओ कैंपेन की उड़ी धज्जियां

Realme TV Sale: चीनी कंपनी के सस्ते टीवी की सेल पर टूट पड़ी जनता, स्वदेशी अपनाओ कैंपेन की उड़ी धज्जियां

Realme TV Sale: पीएम मोदी की स्वदेशी अपनाने की अपील के बाद सोशल मीडिया पर लोग बढ़ चढ़कर चीनी सामान के बहिष्कार की बात कर रहे थे लेकिन सारे कैंपेन की धज्जियां 10 मिनट की सेल ने निकालकर रख दी जहां मात्र दस मिनट में चीनी कंपनी रियलमी ने 15 हजार टीवी बेच लिए और अब वो 55 इंच के टीवी की भी जल्द सेल शुरू करने जा रही है.

Realme TV Sale
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2020 20:12:10 IST

नई दिल्ली: पिछले दिनों पीएम मोदी के स्वदेशी अपनाओ की अपील के बाद सोशल मीडिया पर स्वदेशी अपनाओ कैंपेन चला. चीनी सामान का बहिष्कार करो जैसे पोस्टर छपने लगे. व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक तक सब स्वदेशी-स्वदेशी की रट लगाने लगे लेकिन भारत में कथनी और करनी का कितना फर्क है इसे ऐसे समझिए कि चीनी कंपनी रियलमी ने आज फ्लिपकार्ट पर 32 और 43 इंच के स्मार्ट टीवी की ऑनलाइन सेल की. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सिर्फ दस मिनट में कंपनी ने 15 हजार टीवी बेच लिए जो टीवी की कैटेगिरी में सेल का अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. 32 इंच टीवी की कीमत थी 12,999 और 43 इंच टीवी की कीमत थी 21,999 रूपये.

उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर रिस्पॉस से चीनी कंपनी रियलमी के मालिक काफी उत्साहित हैं और अब उन्होंने एलान किया है कि वो जल्द ही भारतीय बाजारों में 55 इंच का स्मार्ट टीवी बेचेंगे. कंपनी को उम्मीद है कि जितना बेहतरीन रिस्पॉस कंपनी को अब मिला है उतना ही बेहतर रिस्पॉस आगे भी मिलेगा. जिस तरह रियलमी के टीवी बिके हैं उसे देखते हुए स्वदेशी अपनाओ जैसे नारे हवा हवाई ही नजर आते हैं. रियलमी की सेल सिर्फ इस बात का उदाहरण है कि कैसे भारतीय चीनी कंपनी के उत्पादनों पर टूट पड़ते हैं.

ये तो वही बात हो गई कि चीनी सामान के बहिष्कार वाली टीशर्ट भी चीनी कंपनियां बना रही हैं और लोग उसे पहनकर आत्मसंतुष्टि पा रहे हैं कि हां हमने आज जो स्वदेशी वाली टीशर्ट पहनी उससे कई लोगों को स्वदेशी अपनाने का संदेश गया. यही है स्वदेशी अपनाओ की हकीकत, सब एक दूसरे को स्वदेशी अपनाने का ज्ञान दे रहे हैं और खुद चीनी सामान धडल्ले से खरीद रहे हैं.

Anamika Shukla Kasganj Cheating: एक साथ 25 स्कूलों में साइंस पढ़ाकर साल भर में कमाए एक करोड़ से ज्यादा, जानिए गुरू घंटाल अनामिका शुक्ला की कहानी

US Blogger Blame Pakistan Minister: अमेरिकी ब्लॉगर ने पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री पर लगाया रेप का आरोप, कहा- पूर्व पीएम ने भी किया उत्पीड़न

Tags