Tejashwi yadav On PM Modi In Jan Akanksha Rally: तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया स्मार्ट सेल्समैन, कहा- गंजों को भी कंघी बेच दी
Tejashwi yadav On PM Modi In Jan Akanksha Rally: तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया स्मार्ट सेल्समैन, कहा- गंजों को भी कंघी बेच दी
Tejashwi yadav On PM Modi In Jan Akanksha Rally: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में पहुंचे आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी को स्मार्ट सेल्समैन बताते हुए कहा कि मोदी जी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान गंजों को भी उनके सर पर बाल उगाने के दावे कर कंघी बेच दिए. पटना के गांधी मैदान में करीब 30 साल बाद कांग्रेस की रैली हुई है. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर राफेल डील को लेकर करारा हमला बोला. इस रैली में महागठबंधन और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए.
नई दिल्लीः रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कांग्रेस ने करीब 30 साल बाद रैली आयोजित की. कांग्रेस अध्यक्ष की इस रैली को जन आकांक्षा रैली का नाम दिया गया. इस रैली में करीब 5 राज्यों के डेढ़ लाख लोगों के आने का दावा किया गया. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और बिहार में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता समेत कई अन्य दलों के नेता भी मौजूद थे. इस दौरान आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. उन्होंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी काफी स्मार्ट सेल्समैन हैं और उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान गंजों को भी उनके सर पर बाल उगाने के दावे कर कंघी बेच दिए और लोगों ने उनपर विश्वास भी कर लिया. बाद में जब लोगों ने उनसे सवाल किया कि जब हमारे सर पर बाल ही नहीं हैं तो हम कंघी का क्या करें, इसपर मोदी जी ने कहा कि आप कंघी खरीद लीजिए, मैं आपके सर पर बाल उगाने में मदद करूंगा.
तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल जी बिहार की जनता को पीएम मोदी जी के खोखले वादों की हकीकत बताने आए हैं. तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा बताते हुए कहा कि उन्होंने सबसे ज्यादा सौतेला व्यवहार बिहार के साथ किया है.
केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार द्वारा महागठबंधन को अवसरवादी लोगों के गठबंधन कहने से जुड़े मसले पर तेजस्वी ने कहा कि हमलोग भले ही अलग-अलग हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य एक है. हम अलग-अलग धागों से देश को सीलकर फिर से एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं.
तेजस्वी ने कहा कि अक्सर हमलोगों से सवाल पूछा जाता है कि क्या राहुल जी प्रधानमंत्री बनने के काबिल हैं तो हम सब यही बोलते हैं कि राहुल जी में प्रधानमंत्री बनने की पूरी काबिलियत है. मेरा राहुल जी से कहना है कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए आपके और कांग्रेस पार्टी के ऊपर जिम्मेदारी है कि कैसे और लोगों को साथ जोड़ें.
तेजस्वी यादव ने अपने पिता और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को शेर बताते हुए कहा कि बीजेपी उनके खिलाफ सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी लगा सकते हैं, लेकिन हमारे पिता ने जिंदगी भर गरीबों शोषितों के लिए काम किया है तो उनको लोगों के दिल से कैसे निकालोगे.