Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Robert Vadra Will Campaign For Congress: रॉबर्ट वाड्रा बोले- लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के लिए करूंगा प्रचार, बीजेपी ने कसा तंज

Robert Vadra Will Campaign For Congress: रॉबर्ट वाड्रा बोले- लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के लिए करूंगा प्रचार, बीजेपी ने कसा तंज

Robert Vadra Will Campaign For Congress: बिजनेसमैन और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के लिए देशभर में प्रचार करेंगे. ईस्ट यूपी में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग और बीकानेर लैंड डील धांधली के आरोपों से घिरे हैं और दो महीने पहले उनकी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने कई दिनों पूछताछ की थी. बीजेपी नेता अरुण जेटली और स्मृति इरानी ने रॉबर्ट वाड्रा की घोषणा के बाद कांग्रेस पर तंज कसा है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 7, 2019 20:08:02 IST

नई दिल्लीः बिजनेसमैन और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे. रविवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बीकानेर लैंड डील में धांधली और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से घिरे रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह अमेठी और रायबरेली में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नामांकन भरते समय उनके साथ मौजूद रहेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह इन दोनों नेताओं के लोकसभा क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार भी करेंगे. रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और स्मृति इरानी ने चुटकी ली है.

मालूम हो कि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने बीते महीने संकेत दिए थे कि वह समय पड़ने पर राजनीति में जरूर उतरेंगे. हालांकि उन्होंने कहा था कि जब तक वह मनी लॉन्ड्रिग और अन्य आरोपों से बरी नहीं हो जाते, तब तक राजनीति में सक्रिय नहीं होंगे.

रविवार को मीडियाकर्मियों ने रॉबर्ट वाड्रा से सवाल किया कि क्या वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए कैंपेन करेंगे, इस पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के नामांकन पत्र भरने के बाद मैं देशभर में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करूंगा. यहां बता दूं कि राहुल गांधी 10 अप्रैल को अमेठी में और सोनिया गांधी 11 अप्रैल को रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.

मालूम हो कि बीजेपी नेता रॉबर्ट वाड्रा मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और ईस्ट यूपी की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमलावर रहते हैं. जब रविवार को रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया तो केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अरुण जेटली ने तंज कसते हुए कहा- वाड्रा के प्रचार से किसको फायदा होगा, बीजेपी को या कांग्रेस को?

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरीं बीजेपी नेता स्मृति इरानी ने रॉबर्ट वाड्रा के बहाने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा- इतना ही कहूंगी कि जहां-जहां रॉबर्ट वाड्रा प्रचार करने जाना चाहते हैं, वहां की जनता आगाह हो जाएं और अपनी जमीन बचा लें.

Congress Ab Hoga Nyay Song: लोकसभा चुनाव कैंपेन के लिए कांग्रेस का नया सॉन्ग लॉन्च, हर धोखे और जुमले का अब होगा न्याय

BJP Launches Campaign Theme Song: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग- फिर एक बार मोदी सरकार, अरुण जेटली बोले- कल आएगा बीजेपी घोषणापत्र

Tags