Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का केंद्र सरकार पर तीखा तंज, कहा- बच्चों का दर्द सिर्फ बच्चे वाले ही समझते है

UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का केंद्र सरकार पर तीखा तंज, कहा- बच्चों का दर्द सिर्फ बच्चे वाले ही समझते है

UP Election 2022: लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव में भी अब यूक्रेन और रूस युद्ध की इंट्री हो चुकी है. मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश ने यूक्रेन में फंसी एक छात्रा का वीडियों अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर करते […]

UP Election 2022
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2022 11:33:26 IST

UP Election 2022:

लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव में भी अब यूक्रेन और रूस युद्ध की इंट्री हो चुकी है. मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश ने यूक्रेन में फंसी एक छात्रा का वीडियों अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा कि भूखे, प्यासे, ठंड में तड़पते भयभीत बच्चों का दर्द सिर्फ बच्चे वाले ही समझ सकते है. उन्होंने आगे लिखा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भाजपा की सरकार जिस तरह से असंवेदनशील और निष्क्रिय है, वो निंदनीय है।

भाजपा की ढिलाई से गई नवीन की जान- अखिलेश

सपा प्रमुख ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि यूक्रेन में युद्ध में भारतीय छात्र नवीन की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा की केंदर सरकार की ढिलाई की वजह से एक परिवार ने अपना बेटा खो दिया. भाजपा नेताओं के पास चुनाव प्रचार के लिए तो समय है लेकिन भारतीय नागरिकों को बचाने का समय नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया था युद्ध का जिक्र

यूक्रेन-रूस युद्ध का जिक्र प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोमवार को महाराजगंज की एक जनसभा में किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से बीजेपी को जितवाने की पील करते हे कहा कि देश को ताकतवार बनाने के लिए बीजेपी का सत्ता में आना जरूरी है।

 

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा