मुंबई. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत अब जेल से रिहा हो गए हैं, ऐसे में रिहाई के बाद राउत ने आज (18 नवंबर, शुक्रवार) मीडिया से बात करते हुए सावरकर मुद्दे को लेकर भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सावरकर कभी भाजपा के लिए आदर्श पुरुष या शिखर पुरुष नहीं रहे. असल में तो सावरकर को मानने वाले बालासाहेब ठाकरे थे, बालासाहेब उनके अखंड भारत की संकल्पना के समर्थक थे. उन्होंने कहा कि भाजपा सावरकर का राजनीतिक मकसद के लिए इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उन्हें सावरकर से इतना ही प्यार है तो शिवसेना उन्हें भारत रत्न देने की जो पिछले 10 सालों से मांग कर रही है, उसे वो पूरा क्यों नहीं कर देते.
वहीं दूसरी ओर, राहुल गांधी का वीर सावरकर वाला बयान इस समय सुर्ख़ियों में है, इस मामले में राजनीति गरमाई हुई है. हर कोई, राहुल गाँधी पर निशाना साध रहा है, इस क्रम में भाजपा ने तो राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए यहाँ तक बोल दिया कि उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए.
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के महाराष्ट्र चरण के दौरान वीर सावरकर के एक कथित पत्र को लेकर उन पर खूब निशाना साधा था. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर आजादी से पहले अंग्रेजों से माफी के पत्र पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसे नेताओं को धोखा देने का आरोप लगाया है. इसी बयान के चलते इस समय राहुल गाँधी घिरे हुए हैं. वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि सावरकार के अपमान के चलते उद्धव ठाकरे यूपीए छोड़ सकते हैं. हालांकि, कांग्रेस ने इन सभी बातों का खंडन किया है.