नई दिल्ली. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी रविवार रात भाजपा नेता मनोज तिवारी से मिलीं. उनकी इस मुलाकात के बाद अटकलें शुरू हो गई हैं कि वो आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा की ओर से प्रचार कर सकती हैं. बता दें कि कुछ दिनों से सपना चौधरी के कांग्रेस से जुड़ने की खबरें आ रही थीं. रविवार को सपना चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि वो अभी कांग्रेस में शामिल नहीं हुईं हैं और आगे भी उनकी कांग्रेस के साथ जुड़ने की कोई योजना नहीं है.
इसी के बाद राजनीति तेज हो गई. कांग्रेस ने सपना चौधरी के उनके साथ जुड़ने के सबूत दिए. कांग्रेस का मेंमबरशिप फॉर्म सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इससे साबित किया जा रहा था कि सपना चौधरी ने कांग्रेस से जुड़ने के लिए कदम उठाया. इसी के जवाब में सोमवार को सपना चौधरी की एक फोटो मनोज तिवारी के साथ शेयर की गई. इसी के साथ सभी तरह की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि सपना चौधरी कांग्रेस से जुड़ने वाली हैं.
कई दिनों से अटकलें थीं कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल होंगी. कहा जा रहा था कि सपना मथुरा सीट से हेमामालिनी के खिलाफ लड़ेंगी. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कि जिससे पता चला कि मथुरा से महेश पाठक कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. फिर भी कहा गया कि सपना कांग्रेस की किसी और सीट से लड़ेंगी. यहां तक की सपना चौधरी का कांग्रेस मेंबरशिप फॉर्म और प्रियंका गांधी के साथ सपना चौधरी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. सपना चौधरी ने रविवार को आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि वो ना तो अभी कांग्रेस में शामिल हुई हैं और ना ही उनकी आगे ऐसी कोई योजना है.