Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • जय हिंद, जय बांग्ला; बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ अलग अंदाज़ में ली शपथ

जय हिंद, जय बांग्ला; बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ अलग अंदाज़ में ली शपथ

लखनऊ, संसद के मानसून सत्र की सोमवार को शुरुआत हो चुकी है, इसके साथ नए सदस्यों ने भी शपथ ले ली है. लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने मानसून सत्र के पहले दिन शपथ ली, जिसमें बिहारी बाबू के नाम से मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी शपथ ली, बता दें शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भोजपुरी […]

Parliament Monsoon session
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2022 20:20:28 IST

लखनऊ, संसद के मानसून सत्र की सोमवार को शुरुआत हो चुकी है, इसके साथ नए सदस्यों ने भी शपथ ले ली है. लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने मानसून सत्र के पहले दिन शपथ ली, जिसमें बिहारी बाबू के नाम से मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी शपथ ली, बता दें शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव ने भी शपथ ली. शपथ के बाद जहाँ शत्रुघ्न सिन्हा ने जय हिंद जय बांग्ला का नारा दिया तो वहीं निरहुआ ने जय भारत, जय भोजपुरी का उद्घोष किया. बता दें शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर आसनसोल से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.

इन लोगों ने ली शपथ

दरअसल, मानसून सत्र के पहले दिन जिन सदस्यों ने शपथ ली है, उनमें पंजाब के संगरूर संसदीय क्षेत्र से सिमरनजीत सिंह मान, उत्तर प्रदेश के रामपुर संसदीय क्षेत्र से घनश्याम सिंह लोधी, आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से दिनेश लाल यादव निरहुआ और पश्चिम बंगाल के आसनसोल संसदीय क्षेत्र से शत्रुघ्न सिन्हा शामिल हैं, इन लोगों ने उपचुनाव में जीत हासिल की थी.

बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट

जैसे ही शत्रुघ्न सिन्हा शपथ लेने उठे वैसे ही उनके साथी सांसदों ने उनका अभिवादन करना शुरू कर किया. इसके बाद शपथ के अंत में वे जय हिंद जय बांग्ला भी बोलते हुए नजर आए, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद चुने गए शत्रुघ्न सिन्हा पहले भाजपा के सदस्य थे जिसके बाद वह कांग्रेस और फिर टीएमसी में शामिल हो गए थे. दरअसल, आसनसोल सीट पर भाजपा के पूर्व नेता बाबुल सुप्रियो सांसद थे, लेकिन उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा देकर टीएमसी की सदस्य्ता ले ली थी जिसके बाद उपचुनाव हुए थे और फिर उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा विजयी हुए हैं.
मालूम हो कि शत्रुघ्न सिन्हा की पार्टी तृणमूल से ही संबंध रखने वाले यशवंत सिन्हा ही यूपीए की तरफ से राष्ट्रपति पद उम्मीदवार हैं और दिलचस्प बात तो ये है कि यशवंत सिन्हा भी भाजपा के दिग्गज नेता रहे हैं.

 

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद