लखनऊ, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की जसवंतनगर सीट से विधायक शिवपाल यादव ने बुधवार को विधानसभा में विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की, जिसके बाद चाचा शिवपाल यादव बुधवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. बता दें इस मुलाकात के बारे में शिवपाल सिंह यादव के करीबियों का कहना है कि शिवपाल की सीएम योगी (Shivpal Yadav meets CM Yogi) से ये महज़ एक शिष्टाचार भेंट है. बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव और योगी आदित्यनाथ की ये मुलाकात तकरीबन 20 मिनट तक चली. वहीं शिवपाल के जाने के तुरंत बाद सीएम से मिलने के लिए स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे.
हालांकि बुधवार को शपथ लेने के बाद जब शिवपाल यादव से भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “फिलहाल मैंने सदन के सदस्य के तौर पर शपथ ली है, बाकी मैं और किसी भी बात पर कोई इससे ज्यादा मुझे इसपर फिलाल कुछ और नहीं कहना है.
माना जा रहा है कि शिवपाल एक बार फिर से अखिलेश यादव से नाराज हो गए हैं, बीते दिनों अखिलेश ने विधायक दल की बैठक में चाचा शिवपाल को आमंत्रित नहीं किया था, जिसके चलते वे अखिलेश से नाराज़ चल रहे हैं.
बता दें कि सपा से गठबंधन के बाद शिवपाल ने न सिर्फ अखिलेश को अपना नेता घोषित किया बल्कि यहां तक कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे, इसके बाद भी विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाए जाने के चलते शिवपाल अखिलेश से नाराज़ चल रहे हैं.