Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Shivpal Yadav on BJP: भाजपा में शामिल हो सकते हैं शिवपाल, दिया ये संकेत

Shivpal Yadav on BJP: भाजपा में शामिल हो सकते हैं शिवपाल, दिया ये संकेत

Shivpal Yadav on BJP: लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजनीति इस समय गरमाई हुई है, विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में सियासत और भी तेज़ हो गई है. विधानसभा चुनाव में प्रदेश में तनातनी तेज़ हो गई है. इसी बीच मुलायम कुनबे से शिवपाल यादव (Shivpal Yadav on BJP) की दूरियां समय के साथ बढ़ती ही […]

Shivpal Yadav on BJP
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2022 15:53:39 IST

Shivpal Yadav on BJP:

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजनीति इस समय गरमाई हुई है, विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में सियासत और भी तेज़ हो गई है. विधानसभा चुनाव में प्रदेश में तनातनी तेज़ हो गई है. इसी बीच मुलायम कुनबे से शिवपाल यादव (Shivpal Yadav on BJP) की दूरियां समय के साथ बढ़ती ही जा रही हैं, इसी बीच शिवपाल यादव ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फॉलो करना शुरू कर दिया है. शिवपाल यादव के इस कदम से सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या चाचा साइकल का साथ छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले हैं?

Inkhabar

अयोध्या जाने की तैयारी में हैं शिवपाल

शिवपाल यादव की मुलायम कुनबे से दूरी बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में बीते दिन चाचा शिवपाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे थे, इसके बाद से ही चाचा शिवपाल के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. खबरें हैं कि शिवपाल यादव अब अयोध्या जाने की तैयारी में हैं. नवरात्री के समय शिवपाल अयोध्या जा सकते हैं, भले ही विधानसभा चुनाव ने पारिवारिक और सामाजिक दबाव के चलते चाचा और भतीजे को एक दूसरे के करीब ला दिया हो, लेकिन नतीजों के साथ ही चाचा भतीजे में दूरियां फिर साफ झलकने लगी है.

छह साल पहले शुरू हुई थी जंग

बता दें चाचा भतीजे के बीच वर्चस्व की ये जंग शुरू हुई थी, जिसके बाद शिवपाल ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) नाम से अपनी नई पार्टी बना ली. तो वहीं, सपा के संस्थापक मुलायम सिंह के हस्ताक्षेप के बाद चाचा-भतीजे ने 2022 के विधानसभा में हाथ मिला लिया था, लेकिन चुनाव के दौरान भी शिवपाल को न तो उम्मीद के मुताबिक सम्मान मिला और न ही चुनाव में भागेदारी. शिवपाल को स्टार प्रचारक के तौर पर अखिलेश ने कुछ चुनिंदा सीटों पर ही प्रचार करवाया, और नतीजे आने के बाद उनसे दूरी बना ली. अब ऐसे में, शिवपाल यादव का सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना तो इसी तरफ इशारा कर रहा है कि वो जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर का भा

Amarnath Yatra Registration 2022 जानिए यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर आवश्यक दस्तावेज़ संबंधी सारी जानकारी