लखनऊः अंकुर भैया के तौर पर पहचाने जाने वाले आदित्य यादव ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली है. आदित्य यादव मुलायम सिंह यादव के भतीजे और समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल यादव के बेटे हैं. UPPCF और IFFCO के डायरेक्टर आदित्य यादव ने कहा कि कन्नौज से उनकी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा और अखिलेश यादव को हराकर दिखाएगा. कन्नौज स्थित थाटिया गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आदित्य यादव ने यह बात कही.
आदित्य यादव ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की ओर से कन्नौज में मजबूत उम्मीदवार उतारा जाएगा. दिवाली से पहले प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. अगर यहां से अखिलेश यादव भी चुनाव लड़ते हैं तो भी उनकी पार्टी का उम्मीदवार जीत दर्ज करेगा. मुलायम सिंह यादव की लोकसभा सीट को छोड़कर उनकी पार्टी यूपी की सभी 79 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.’ समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘सपा का समाजवाद धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. हम अपनी रणनीति एसी वाले कमरों में बैठकर नहीं बनाते, हम धरातल पर काम करते हैं.’
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने मौजूदा योगी सरकार पर भी निशाना साधा. आदित्य यादव ने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. योगी सरकार हताशा से भरी है और वह ईमानदार सरकार देने के अपने वादे पर फेल हो गई है. बताते चलें कि वर्तमान में यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं. कुछ समय पहले अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 2019 का लोकसभा चुनाव कन्नौज से लड़ने की बात कही थी. हालांकि आदित्य यादव ने यह साफ नहीं किया कि क्या वह खुद कन्नौज से अपने भाई अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता इसका फैसला करेंगेे.