Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • सोनिया गांधी के PA पर रेप का इलज़ाम लगाने वाली महिला को मिल रही धमकियां

सोनिया गांधी के PA पर रेप का इलज़ाम लगाने वाली महिला को मिल रही धमकियां

नई दिल्ली, sonia gandhi personal secretary rape case: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सचिव पर दो महीने पहले रेप का मामला एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है, दरअसल सोनिया के निजी सचिव पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला का एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो […]

Sonia gandhi personal secretary rape case
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2022 21:57:25 IST

नई दिल्ली, sonia gandhi personal secretary rape case: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सचिव पर दो महीने पहले रेप का मामला एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है, दरअसल सोनिया के निजी सचिव पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला का एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीड़ित ने पुलिस पर आरोपी को बचाने और और कम्प्लेंट वापस लेने के लिए धमकी मिलने का आरोप लगाया है. एक मिनट 37 सेकेंड के वीडियो में पीड़ित महिला ने और क्या कहा, आइए आपको बताते हैं..

‘मैं आज बहुत ज्यादा दुखी और परेशान हूँ इसलिए ये वीडियो बना रही हूँ, सोनिया गांधी के PA पीपी माधवन ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया था, इसकी FIR मैंने उत्तम नगर थाने में दी है, पुलिस आरोपी को लगातार बचाने की कोशिश कर रही है. आज तक मुझसे सबूत नहीं मांगा गया, मेरे केस की जांच अधिकारी (IO) को बदल दिया गया और मुझे बताया तक नहीं गया. मेरी चार्जशीट पेश कर दी गई, तब भी मुझे बताया नहीं गया. वकील जुबैर अहमद ने मुझे धमकी दी. मुझ पर दबाव बनाया गया कि मैं कम्प्लेंट/एफआईआर वापस ले लूँ, अब पुलिस पर मुझे बिल्कुल विश्वास नहीं रहा है. इसलिए मैं ये वीडियो बना रही हूँ, प्लीज आप लोगों से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है कि मेरी मदद कीजिए, मैं आप लोगों से गुजारिश करती हूँ कि आप लोग प्लीज मेरी मदद करिए.’

क्या है मामला

दरअसल, बीते दिनों दिल्ली की एक दलित महिला ने सोनिया के निजी सचिव पीपी माधवन के खिलाफ नौकरी और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में केस दर्ज करवाया था और 26 जून को दिल्ली के उत्तम नगर थाने में इस मामले में पुलिस ने FIR भी दर्ज की थी.

सोनिया के निजी सचिव ने क्या कहा था ?

महिला का आरोप है कि सोनिया गाँधी के निजी सचिव पीपी माधवन ने नौकरी और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया. वहीं, उत्तम नगर थाने में महिला की शिकायत पर माधवन के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत केस दर्ज किया गया था, इधर, इन आरोपों पर माधवन ने कहा था कि वो महिला को तो जानते हैं, लेकिन महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं.

 

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार