Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • ‘Don’t talk to me’ पर बोलीं निमला सीतारमण, पछतावे के बजाय डरा रही थी सोनिया गांधी

‘Don’t talk to me’ पर बोलीं निमला सीतारमण, पछतावे के बजाय डरा रही थी सोनिया गांधी

नई दिल्ली, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का ‘राष्ट्रपत्नी’ कहने का विवाद थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. अधीर रंजन के अलावा सत्ता पक्ष के सांसद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के व्यवहार को लेकर भी आक्रोश में हैं, वहीं सोनिया गांधी ने कड़े लहजे में भाजपा सांसद स्मृति ईरानी को डोंट टॉक टू […]

Nirmala sitharaman on don't talk to me
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2022 16:00:29 IST

नई दिल्ली, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का ‘राष्ट्रपत्नी’ कहने का विवाद थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. अधीर रंजन के अलावा सत्ता पक्ष के सांसद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के व्यवहार को लेकर भी आक्रोश में हैं, वहीं सोनिया गांधी ने कड़े लहजे में भाजपा सांसद स्मृति ईरानी को डोंट टॉक टू मी कह दिया. अब इस पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोनिया गाँधी पर एक महिला सांसद को डराने और धमकाने का आरोप लगाया है. सीतारमण ने कहा कि सोनिया ने अपने सांसद के बयान पर पछतावा जताने के बजाय आक्रामक रवैया अपना रखा था.

इसलिए भड़की सोनिया

दरअसल, गुरुवार को सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया, बस फिर क्या था, उनके इस कथन के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. भाजपा सांसदों ने अधीर रंजन से माफी मांगने की मांग की, इसी कड़ी में, भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने दावा किया कि सोनिया गांधी के कहने पर अधीर रंजन ने ऐसा कहा है इसलिए उनकी जगह सोनिया को माफ़ी मांगनी चाहिए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदन में हंगामे के बाद सोनिया गांधी संसद के बाहर रमा देवी से मिलने पहुंची और कहा कि मेरा नाम इस सबमें क्यों घसीटा जा रहा है, इस दौरान ईरानी ने आगे आकर सोनिया से कहा कि मैं इसमें आपकी मदद कर सकती हूँ, आपका नाम मैंने लिया था. इसी पर सोनिया गाँधी ने जवाब में कहा कि डोंट टॉक टू मी.

धमका रहीं थी सोनिया

अब इस पूरे घटनाक्रम पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोनिया गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर सोनिया गांधी की पार्टी के नेता ने राष्ट्रपति का अपमान किया तो दूसरी ओर सोनिया गांधी हमारी पार्टी के सांसद को धमका रही हैं. निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि जिस लहजे में सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से कहा, वो धमकाने वाला था.

 

Rashtrapatni Row: लोकसभा में स्मृति ईरानी से भिड़ी सोनिया गांधी, कहा- ‘Don’t Talk To Me’