Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • BSP SP Alliance MP Uttarakhand: यूपी के बाद उत्तराखंड-मध्य प्रदेश में भी अखिलेश यादव की सपा और मायवती की बसपा का महागठबंधन, मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

BSP SP Alliance MP Uttarakhand: यूपी के बाद उत्तराखंड-मध्य प्रदेश में भी अखिलेश यादव की सपा और मायवती की बसपा का महागठबंधन, मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

BSP SP Alliance MP Uttarakhand: उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बसपा के बीच लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गठबंधन हो गया है. अखिलेश यादव और मायावती ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है.

BSP SP Alliance MP Uttarakhand
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2019 15:32:53 IST

भोपाल. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले यूपी के बाद मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बसपा के बीच गठबंधन हो गया है. अखिलेश और मायावती ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है.मध्य प्रदेश में अखिलेश यादव की सपा से सिर्फ तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार होंगे. वहीं बची हुई 26 सीटों पर मायावती अपने उम्मीदवार उतारेंगी.

हाल ही में हुए मध्य प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी के भी एक विधायक को जीत मिली थी. इस जीत के साथ ही सपा ने सूबे में अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि अभी शुरूआत है, इसलिए सिर्फ तीन सीटों पर ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं मध्य प्रदेश में बसपा काफी मजबूत तो नहीं है लेकिन पार्टी का वोट बैंक सूबे की करीब-करीब सारी सीटों पर है. चुनाव में दोनों को एक साथ मिलकर लड़ने का फायदा भी हो सकता है.

हालांकि कांग्रेस और बीजेपी से सपा- बसपा को कड़ी टक्कर मिलेगी. सूबे में कांग्रेस पार्टी की सीएम कमलनाथ की सरकार है, वहीं विपक्ष में बीजेपी के शिवराज चौहान भी राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी हैं. वहीं सपा और बसपा प्रदेश में अपने पैर पसार रही है. दूसरी ओर उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है और त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री. उत्तराखंड में कांग्रेस विपक्ष में है. यहां भी सपा और बसपा के गठबंधन को इन दोनों दलों का सामना करना पड़ेगा.

इससे पहले दोनों ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन किया. यूपी की 80 सीटों में सपा को 37 और बसपा को 38 सीटें मिली. हालांकि राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ने सपा-बसपा के साथ गठबंधन से दूरी बनाई. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने ये भी कहा कि चाहे गठबंधन हो या ना हो, हम सब का लक्ष्य सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को हराना है.

BJP-Congress on Robert Vadra Poster: रॉबर्ट वाड्रा के राजनीति में आने पर चर्चाएं शुरू, भाजपा ने बताया जोकर की एंट्री तो टिप्पणी करने से बची कांग्रेस

Robert Vadra Facebook Post: रॉबर्ट वाड्रा ने दिए राजनीति में आने के संकेत, ईडी की पूछताछ पर बोले- बेवजह फंसाया जा रहा

Tags