Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • SP-Congress Alliance: सपा-कांग्रेस गठबंधन पर रालोद प्रमुख जयंत का बयान, कही ये बात

SP-Congress Alliance: सपा-कांग्रेस गठबंधन पर रालोद प्रमुख जयंत का बयान, कही ये बात

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर हमारे तरफ से शुभकामनाएं हैं. इसके अलावा जयंत ने एनडीए में रालोद के शामिल होने के सवाल पर भी जवाब दिया है। दरअसल जयंत चौधरी आज यानी 23 फरवरी को […]

Jayant Chaudhary
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2024 21:27:54 IST

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर हमारे तरफ से शुभकामनाएं हैं. इसके अलावा जयंत ने एनडीए में रालोद के शामिल होने के सवाल पर भी जवाब दिया है।

दरअसल जयंत चौधरी आज यानी 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश के अमरोहा पहुंचे थे, इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने एनडीए गठबंधन से लेकर सपा-कांग्रेस और किसानों के मुद्दों पर भी बात कही है. जब रालोद नेता से एनडीए गठबंधन को लेकर सवाल किया गया कि इसका आधिकारिक एलान अभी तक क्यों नहीं किया गया है तो इस पर जयंत ने कहा कि जब इसकी घोषणा होगी तो आपको जानकारी मिल जाएगी।

सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर क्या बोले जयंत चौधरी

उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया है. इस पर जयंत चौधरी ने कहा कि उनको हमारे तरफ से शुभकामनाएं हैं. इस दौरान रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि मुझे उम्मीद है, इसको लेकर जल्द ही कुछ हल निकलेगा. दोनों ओर से धैर्य की आवश्यकता है और किसी तरह की कहीं हिंसा न हो और उनकी बात जरूर मानी जाए।

Pawan Singh-Jyoti: टूटने से बचा पवन सिंह और ज्योति का रिश्ता, फैंस संग साझा की खुशखबरी