Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • आजमगढ़ उपचुनाव: सपा ने दलित चेहरे पर चला दांव, सुशील आनंद होंगे उम्मीदवार

आजमगढ़ उपचुनाव: सपा ने दलित चेहरे पर चला दांव, सुशील आनंद होंगे उम्मीदवार

लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से लोकसभा उपचुनाव में दलित चेहरे पर बड़ा दांव लगा दिया है. सपा ने आजमगढ़ से सुशील आनंद को अपना उम्मीदवार बनाया है. बताया जा रहा है कि सुशील आनंद बामसेफ के संस्थापक सदस्य बलिहारी बाबू के बेटे हैं. बता दें बलिहारी बाबू लंबे समय तक बामसेफ […]

rajya sabha election
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2022 16:05:30 IST

लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से लोकसभा उपचुनाव में दलित चेहरे पर बड़ा दांव लगा दिया है. सपा ने आजमगढ़ से सुशील आनंद को अपना उम्मीदवार बनाया है. बताया जा रहा है कि सुशील आनंद बामसेफ के संस्थापक सदस्य बलिहारी बाबू के बेटे हैं. बता दें बलिहारी बाबू लंबे समय तक बामसेफ और फिर बसपा के साथ रहे थे, लेकिन कोरोना काल में उनका निधन हो गया था.

अखिलेश के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 2019 लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से सांसद चुने गए थे, हालांकि, उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में मैनपुरी जिले की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था और यहाँ उन्होंने जीत हासिल की थी. इसके बाद अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था, और यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी संभालने चले गए.

विस चुनाव में आजमगढ़ की सभी सीटों पर जीती सपा

बीते विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ जिले की सभी 10 सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी. आजमगढ़ सदर से सपा के दुर्गा प्रसाद यादव, सगड़ी विधानसभा सीट से सपा के डॉ. एचएन सिंह पटेल, गोपालपुर विधानसभा सीट से सपा के नफीस अहमद, अतरौलिया सीट से सपा के संग्राम, निजामाबाद सीट से सपा के आलम, मुबारकपुर विधानसभा सीट से सपा के अखिलेश ने जीत दर्ज की थी. वहीं मेहनगर सीट से सपा की पूजा, जबकि लालगंज सीट पर भी सपा के बचई ने समाजवादी के झंडे को बुलंद रखा. दीदारगंज सीट पर सपा के कमलाकांत और फूलपुर पवई विधानसभा सीट पर सपा के रमाकांत ने जीत हासिल की थी.

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस