Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • अखिलेश और शिवपाल में बन गई बात? चाचा बोले- “नेताजी के बाग को हम खून पसीने से सीचेंगे”

अखिलेश और शिवपाल में बन गई बात? चाचा बोले- “नेताजी के बाग को हम खून पसीने से सीचेंगे”

पटना. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव के साथ आ गए हैं. उन्होंने मैनपुरी उपचुनाव में सपा का साथ देने का एलान किया है, इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस बाग को खुद नेताजी ने सींचा हो उस बाग को अब हम अपने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2022 18:33:28 IST

पटना. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव के साथ आ गए हैं. उन्होंने मैनपुरी उपचुनाव में सपा का साथ देने का एलान किया है, इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस बाग को खुद नेताजी ने सींचा हो उस बाग को अब हम अपने खून-पसीने से सीचेंगे. इसके साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र चुनाव में डिंपल यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार करें.

डिंपल का समर्थन करेंगे शिवपाल

अखिलेश यादव और डिंपल यादव के समर्थन में शिवपाल यादव ने कहा कि आज नेताजी हम सबके साथ नहीं है, ऐसे में उनकी सीट को बचाना ही हम सभी का दायित्व है, ये उपचुनाव सभी के लिए बहुत ही भावुक पल है. बता दें आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव से उनके आवास पर मुलाकात की और समर्थन माँगा जिस पर शिवपाल यादव ने सपा को समर्थन करने का एलान कर दिया है. गौरतलब है, मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा की तरफ से डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है, और शिवपाल यादव अब डिंपल यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार करने वाले हैं.

अब शिवपाल यादव के इस बयान से संकेत निकाले जा रहे हैं कि चाचा-भतीजे के बीच चल रही खटास कम हो गई है, इसके साथ ही सैफई में शिवपाल के घर पर हुई ये मुलाकात इसलिए भी अहम मानी जा रही है कि अखिलेश 2016 के बाद यानी 6 साल बाद चाचा शिवपाल के घर पहुंचे ते, जबकि दोनों घरों के बीच की दूरी सिर्फ 500 मीटर ही है.

 

‘ये अच्छा नहीं हुआ…’ जब G20 में भिड़े जिनपिंग और ट्रूडो, जमकर हुई नोकझोंक

सुष्मिता सेन की भाभी Charu Asopa इस छोटे घर में कर रही है अपना गुजारा, वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल