Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Tejaswi Yadav Meets Upendra Kushwaha: नीतीश कुमार और अमित शाह के सीट बंटवारे के ऐलान के बाद बिहार में तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा से मिले, लोकसभा चुनाव 2019 की सीटों को लेकर सियासत तेज

Tejaswi Yadav Meets Upendra Kushwaha: नीतीश कुमार और अमित शाह के सीट बंटवारे के ऐलान के बाद बिहार में तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा से मिले, लोकसभा चुनाव 2019 की सीटों को लेकर सियासत तेज

Tejaswi Yadav Meets Upendra Kushwaha: बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर गहमागहमी मची हुई है. इस बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रालोसपा के चीफ उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. वहीं शुक्रवार को ही जेडीयू चीफ व बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और आम चुनाव 2019 के सीट बंटवारे को लेकर ऐलान किया.

Tejaswi Yadav Meets with Upendra Kushwaha
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2018 20:37:58 IST

पटना. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीति में गहमागहमी मची हुई है. आज दिल्ली में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सीटों के बंटवारे के फॉर्म्युले पर बातचीत की. वहीं अरवल के सर्किट जिले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बीच मुलाकात हुई. जहां दोनों ने वार्ता की. चर्चा है कि दोनों के बीच बिहार आम चुनाव 2019 को लेकर भी बातचीत हुई.

बता दें दिल्ली में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बातचीत की. जिसके बाद अमित शाह ने कहा था कि एनडीए के सहयोगी सभी दलों के साथ बातचीत चल रही है. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि बिहार में लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. जब दिल्ली में अमित शाह और नीतीश कुमार सीट बंटवारों पर चर्चा कर रहे थे तो वहीं अरवल के सर्किट जिले में एनडीए के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा तेजस्वी यादव से मुलाकात कर रहे थे.

मुलाकात की खबरें फैलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से कहा कि यह एक संयोगवश मुलाकात है. वह अगली बार भी नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाएंगे. गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए से कुछ नाराज बताए जा रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने भी कहा था कि सहयोगी दलों के साथ भी बातचीत जारी है और जल्द ही सीटों को लेकर ऐलान किया जाएगा.

Chirag Paswan Calls Tejashwi Yadav: बिहार में लोकसभा चुनाव की सीटों के बंटवारे को लेकर सियासत तेज, उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव से चिराग पासवान ने भी की फोन पर बात

BJP Amit Shah and JDU Nitish Kumar Meets for Lok Sabha polls 2019: अमित शाह और नीतीश कुमार का ऐलान, लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में बराबर सीटों पर लड़ेगी बीजेपी-जेडीयू

Tags