Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Tejasvi Soorya on Kejriwal : ‘कश्मीरी पंडितों की स्थिति केजरीवाल के लिए उपहास’- भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या

Tejasvi Soorya on Kejriwal : ‘कश्मीरी पंडितों की स्थिति केजरीवाल के लिए उपहास’- भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या

Tejasvi Soorya on Kejriwal  नई दिल्ली, Tejasvi Soorya on Kejriwal  भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कश्मीरी पंडितों के दर्द को उनके लिए उपहास बताया है. जहां केजरीवाल के घर के बाहर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया. क्या बोले तेजस्वी सूर्या भाजपा के […]

Tejasvi Soorya on Kejriwal :
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2022 19:51:24 IST

Tejasvi Soorya on Kejriwal 

नई दिल्ली, Tejasvi Soorya on Kejriwal  भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कश्मीरी पंडितों के दर्द को उनके लिए उपहास बताया है. जहां केजरीवाल के घर के बाहर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया.

क्या बोले तेजस्वी सूर्या

भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या ने बुधवार को कहा, केजरीवाल को ये लगता है कि एक समुदाय विशेष को खुश करने के फैसले से वह हिन्दू आस्था को ठेस पंहुचा कर बच सकते हैं. केजरीवाल के बयानों से यह स्पष्ट है, जहां उन्होंने हिन्दुओं पर होने वाले अत्याचार को झूठा बताया कि उन्हें कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा उपहास का विषय लगती है. जिसे लेकर केजरीवाल को माफ़ी मांगनी होगी.

आप ने लगाए हत्या की कोशिश के आरोप

बीते बुधवार युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की मांग फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान पर माफ़ी थी. जहां आम आदमी पार्टी ने भाजपा के इस प्रदर्शन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की हत्या की साजिश का आरोप लगाया. ये आरोप दिल्ली के उपमुख्यमंत्री द्वारा लगाया गया, जहां मनीष सिसोदिया ने कहा, आज पुलिस की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के गुंडे दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल के घर तक पहुंचाए गए. सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा गया. ये सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में भाजपा के गुंडों ने किया है.

गौतम गंभीर ने भी कसा तंज

दूसरी ओर भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने भी दिल्ली सीएम केजरीवाल पर तंज कसा और बताया कि वह हिन्दुओं का अपमान कर फंस चुके हैं. अब लाखों पेड इंटरव्यू के बाद भी जब हालात काबू में नहीं आ रहे हैं तो एक ही रास्ता बचता है विक्टिम कार्ड. भाजपा मुझे जान से मारना चाहती है इसे फ़ैलाने में मेरी मदद करें.

राघव चड्डा का भी बयान आया सामने

मामले में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने भी ट्वीट किया और भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा, भाजपा ने एक लोकतान्त्रिक नेता पर हमला किया है. ये हमला सिर्फ केजरीवाल पर नहीं है. बल्कि उन सभी लोगों पर है जो ईमानदार शासन चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया