Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • तेजस्वी का भाजपा पर निशाना, कहा- “जब सत्ता में थे तब कुछ नहीं किया”

तेजस्वी का भाजपा पर निशाना, कहा- “जब सत्ता में थे तब कुछ नहीं किया”

पटना. लालू यादव की तबियत इस समय नाज़ुक है. कुछ ही दिनों में उनकी किडनी ट्रांसप्लैंट सर्जरी की जाने वाली है, रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी देने वाली हैं. इस संबंध में तेजस्वी यादव ने कहा है कि किडनी खराब होने की वजह से लालू यादव की तबियत इस समय ठीक नहीं है, हाल […]

Tejasvi yadav
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2022 18:37:21 IST

पटना. लालू यादव की तबियत इस समय नाज़ुक है. कुछ ही दिनों में उनकी किडनी ट्रांसप्लैंट सर्जरी की जाने वाली है, रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी देने वाली हैं. इस संबंध में तेजस्वी यादव ने कहा है कि किडनी खराब होने की वजह से लालू यादव की तबियत इस समय ठीक नहीं है, हाल ही में उन्होंने सिंगापुर से जांच करवाया है. एक बार फिर लालू प्रसाद यादव सिंगापुर जाएंगे जहां रोहिणी अचार्य उन्हें किडनी देने वाली हैं. इस बात की जानकारी उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव दिल्ली से पटना पहुंचे हैं यहाँ उन्होंने बताया कि बाकि सब में रोहिणी आचार्य की किडनी ही लालू यादव से मैच हुई है, इसलिए वो अब लालू को किडनी देने वाली हैं.

भाजपा पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने यहाँ भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा है, नियुक्ति पत्र को लेकर भाजपा जो सवाल उठा रही है उसे लेकर उन्हें सोचना चाहिए कि जब वह सरकार में थे तो सिर्फ जुमलेबाजी करते थे उन्हें रोजगार देने से कोई मतलब नहीं था अब जब महागठबंधन की सरकार बनी है और लगातार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं तो वह सवाल खड़ा कर रहे हैं लेकिन उनका काम है सवाल खड़ा करना हमारा काम है, काम करते रहना हम युवाओं के बीच उनका काम करेंगे. तेजस्वी यादव ने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी के नेता हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन अब तक कितना रोजगार दिए हैं उस पर उन्हें बोलना चाहिए, खुद तो किया नहीं और अब हमारे काम में बोल रहे हैं.

 

Dr Vikas Divyakirti: दृष्‍टि IAS कोचिंग चलाने वाले विकास दिव्यकीर्ति का वो राम-सीता बयान जिसपर हो रहा बवाल

आलिया और रणबीर की बेटी से मिलना नहीं होगा आसान, कपूर और भट्ट फैमिली ने बेबी गर्ल के लिये सेट किये रूल्स

Tags