नई दिल्ली. तेजस्वी यादव की शादी ( Tejasvi Yadav Marriage ) पर मामा साधू यादव के बयान के बाद तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रोहिणी ने अपने मामा की तुलना कंस से करते हुए कहा कि ‘कंस आज भी समाज में मौजूद है इन्होंने साबित कर दिया. रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो..’
बीते कुछ दिनों से लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. तेजस्वी अपनी शादी ( Tejasvi Yadav Marriage ) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, बता दें की तेजस्वी ने बीते दिनों राशेल नाम की एक क्रिश्चियन लड़की से शादी की. बताया जा रहा है कि शादी करने से पहले राशेल का धर्म परिवर्तन करवाया गया था और उनका नाम बदलकर राजेश्वरी यादव किया गया था. अब इसी को लेकर तेजस्वी के मामा उनपर भड़क उठे और तीखी बयानबाज़ी करते हुए उन्हें समाज पर कलंक बताया.
साधु यादव ने तेजस्वी के गैर समुदाय की लड़की से शादी करने पर तीखे वार किए. उन्होंने कहा, “तेजस्वी ने समाज के माथे पर कलंक लगा दिया है. उन्होंने पूरे यादव समाज का अपमान किया है, क्या यादव समाज में लड़कियों की कमी थी जो उन्हें एक ईसाई से शादी करनी पड़ी. उन्हें अब बिहार की कुर्सी का सपना छोड़ देना चाहिए, अब उन्हें केरल, चंडीगढ़ जाकर वोट माँगना चाहिए क्योंकि बिहार में उनके लिए कुछ नहीं रखा है.”
साधु यादव के बयान पर भांजी रोहिणी आचार्य ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
कंस आज भी समाज में मौजूद है
इन्होंने साबित कर दिया.
रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो
दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो.. https://t.co/v2qjP7csYm— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 11, 2021
रोहिणी ने अपने मामा की तुलना कंस से करते हुए कहा कि ‘कंस आज भी समाज में मौजूद है इन्होंने साबित कर दिया. रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो..’