Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस और बीजेपी में नहीं है कोई अंतर, रेवंत रेड्डी के बयान पर ओवैसी का पलटवार

कांग्रेस और बीजेपी में नहीं है कोई अंतर, रेवंत रेड्डी के बयान पर ओवैसी का पलटवार

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज है। इसी दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के हमले का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनको तो खाकी निकर दिखने लगी है, जब वो हमसे नहीं जीत पाते हैं तब वह हमारे पहनावे पर और हमारी दाढ़ी पर […]

asaduddin owaisi
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2023 09:23:43 IST

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज है। इसी दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के हमले का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनको तो खाकी निकर दिखने लगी है, जब वो हमसे नहीं जीत पाते हैं तब वह हमारे पहनावे पर और हमारी दाढ़ी पर सवाल उठाने लगते हैं।

कांग्रेस और बीजेपी में कोई अंतर नहीं

एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में कोई अंतर नहीं है, यह ओछी राजनीति है। ओवैसी ने कहा कि रेवंत रेड्डी ने एबीवीपी से अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी, उसके बाद वह टीडीपी के सदस्य रहे और फिर कांग्रेस में शामिल हो गए, एक तरह से देखा जाए तो वह आरएसएस के पपेट हैं।

क्या बोले थे रेवंत रेड्डी?

कांग्रेस के तेलंगाना प्रमुख रेवंत रेड्डी ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ओवैसी शेरवानी के नीचे आरएसएस की निकर पहनते हैं। ओवैसी ने कहा कि रेवंत का यह बयान वैसा ही है जैसा सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दिया था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि प्रदर्शनकारियों को उनके कपड़ों से पहचाना जा सकता है।