Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • ‘AAP के कट्टर भ्रष्टाचारी का शाही दरबार’- सत्येंद्र जैन के नए वीडियो पर बीजेपी

‘AAP के कट्टर भ्रष्टाचारी का शाही दरबार’- सत्येंद्र जैन के नए वीडियो पर बीजेपी

Satyendra Jain News: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का आज एक और वीडियो सामने आया। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन के सेल में हाउसकीपिंग सेवाएं चल रही हैं। वीडियो में जैन लोगों से बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं। एक और सीसीटीवी वीडियो सामने […]

(सत्येंद्र जैन)
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2022 14:39:35 IST

Satyendra Jain News:

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का आज एक और वीडियो सामने आया। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन के सेल में हाउसकीपिंग सेवाएं चल रही हैं। वीडियो में जैन लोगों से बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं। एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला तेज कर दिया है। बीजेपी ने कहा है कि आप के कट्टर भ्रष्टाचारी नेता का शाही दरबार चल रहा है।

रोज लगता है शाही दरबार- बीजेपी

सत्येंद्र जैन के इस नए वीडियो को बीजेपी दिल्ली के आधिकारिक हैंडल ने ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि आम आदमी पार्टी के कट्टर भ्रष्टाचारी नेता सत्येंद्र जैन के लिए रोज शाही दरबार लग रहा है। दिल्ली की जनता भ्रष्टाचारी केजरीवाल को आगामी निगम चुनावों में सबक सिखाने के लिए तैयार है।

10 लोग कर रहे हैं सत्येंद्र जैन की सेवा

बीजेपी नेता आशीष सूद ने दावा किया है कि तिहाड़ जेल में 10 से ज्यादा कर्मचारी सत्येंद्र जैन की खातिरदारी कर रहे हैं। जैन एक अवतारी पुरूष हैं, वरना ऐसी ठाठ जेल में कहीं देखने को नहीं मिलती है।

मसाज पर बीजेपी-AAP में तकरार

बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो वायरल हुआ था। तिहाड़ जेल के सीसीटीवी वीडियो में आप नेता मसाज करवाते हुए दिख रहे थे। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जो शख्स सत्येंद्र जैन का मसाज कर रहा था वो एक नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोपी है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव