Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस का मनरेगा के मुद्दे पर राजघाट से लेकर जंतर-मंतर तक मोदी सरकार को घेरने की तैयारी

दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस का मनरेगा के मुद्दे पर राजघाट से लेकर जंतर-मंतर तक मोदी सरकार को घेरने की तैयारी

नई दिल्ली: ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार को घेरने के लिए दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। पाश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा फंड की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस मंगलवार (3 अक्टूबर) को जंतर-मंतर पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। टीएमसी ने आरोप लगाया है […]

TMC Delhi Protest
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2023 07:42:19 IST

नई दिल्ली: ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार को घेरने के लिए दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। पाश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा फंड की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस मंगलवार (3 अक्टूबर) को जंतर-मंतर पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। टीएमसी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की तरफ से मनरेगा का फंड नहीं दिया जा रहा है।

तीन अक्टूबर को जंतर-मंतर पर धरना

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी के सभी बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर तीन अक्टूबर को धरना देंगे। बता दें कि टीएमसी के धरने में बड़ी संख्या में बंगाल के मनरेगा मजदूर भी शामिल होंगे। टीएमसी का आरोप है कि उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं के दिल्ली आने के लिए बुक की गई फ्लाइट और ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। मंगलवार को होने वाले धरने से पहले दो अक्टूबर यानी आज टीएमसी नेता बापू की समाधि राजघाट जाएंगे।

टीएमसी नेताओं की दिल्ली में हुई बैठक

इस से पहले रविवार को तृणमूल कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं ने दिल्ली में पार्टी सांसद सौगत राय के घर पर बैठक की। माना जा रहा है कि दिल्ली में धरना से संबंधित रणनीति के लिए यह बैठक हुई। इस मीटिंग में टीएमसी महासचिव और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पार्टी नेता बाबुल सुप्रियो, चंद्रिमा भट्टाचार्य, सुदीप बंद्योपाध्याय, डोला सेन और अन्य नेता शामिल रहे। बैठक से पहले अभिषेक बनर्जी ने मीडिया से कहा, ‘आज रात यहां सांसदों और मंत्रियों की मीटिंग हो रही है।