Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • टीएमसी नेता Mukul Roy ने फिर बीजेपी में शामिल होने का किया ऐलान, बोले-‘अब भी बीजेपी विधायक हूं’

टीएमसी नेता Mukul Roy ने फिर बीजेपी में शामिल होने का किया ऐलान, बोले-‘अब भी बीजेपी विधायक हूं’

नई दिल्ली: टीएमसी (TMC) के नेता मुकुल रॉय ने फिर से बीजेपी में जाने का ऐलान किया है। मुकुल रॉय ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह यहां गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्होंने अपने बेटे के उस बयान को भी गलत बताया […]

Mukul Roy
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2023 07:44:07 IST

नई दिल्ली: टीएमसी (TMC) के नेता मुकुल रॉय ने फिर से बीजेपी में जाने का ऐलान किया है। मुकुल रॉय ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह यहां गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्होंने अपने बेटे के उस बयान को भी गलत बताया कि उनका पता नहीं चल रहा। मुकुल रॉय ने कहा, मैं अपनी इच्छा से दिल्ली आया हूं। बीजेपी ने यहां मेरे लिए सारी व्यवस्था की है। इस बीच मुकुल रॉय ने बताया कि मैं अब भी बीजेपी विधायक हूं और पार्टी के साथ ही रहना चाहता हूं।

टीएमसी नेता का बड़ा बयान

दरअसल मुकुल रॉय का फिर से भाजपा में शामिल होने का फैसला तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले मुकुल रॉय बंगाल में बीजेपी के बड़े नेताओं में थे और विधायक भी बने थे। लेकिन पार्टी के सत्ता में न आने के बाद वह टीएमसी में शामिल हो गए थे।

खुद के लापता होने पर क्या कहा रॉय ने?

सोमवार (17 अप्रैल) को मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु ने उनके लापता होने बात कही थी। सुभ्रांशु ने कहा था कि मुकुल रॉय रात की उड़ान से दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा है। साथ ही सुभ्रांशु ने अपने पिता की मानसिक हालत ठीक न होने की भी बात कही थी और बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह उनके बीमार पिता रॉय को लेकर गंदी राजनीति कर रही है। इतना ही नहीं सुभ्रांशु ने दावा किया कि मुकुल रॉय की पिछले महीने ब्रेन सर्जरी हुई है और वह अपने परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों को पहचान नहीं पा रहे थे।

वहीं दूसरी तरफ इस बारे में मुकुल रॉय ने कहा, मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। अभी तक मैं पूरी तरह से राजनीति नहीं कर सका लेकिन अब मैं शारीरिक तौर पर बिल्कुल स्वस्थ हूं और राजनीति करूंगा। साथ ही रॉय ने अपने बेटे को भी परिवार की खातिर बीजेपी पार्टी में शामिल होने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव