Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कन्हैयालाल के परिवार की मदद करने पर भाजपा सांसद किरोड़ीलाल को जान से मारने की धमकी

कन्हैयालाल के परिवार की मदद करने पर भाजपा सांसद किरोड़ीलाल को जान से मारने की धमकी

जयपुर, राजस्थान के भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीना को जान से मारने की धमकी मिली है, किरोड़ी लाल को दिल्ली स्थित उनके आवास पर एक धमकी भरा पत्र मिला है, इस पत्र में धमकी देने वाले ने एक अखबार की कटिंग भी भेजी है. ये धमकी भरा पत्र कादिर अली राजस्थानी के नाम से भेजा […]

Threatening to kill BJP MP Kirodilal Meena
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2022 21:03:19 IST

जयपुर, राजस्थान के भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीना को जान से मारने की धमकी मिली है, किरोड़ी लाल को दिल्ली स्थित उनके आवास पर एक धमकी भरा पत्र मिला है, इस पत्र में धमकी देने वाले ने एक अखबार की कटिंग भी भेजी है. ये धमकी भरा पत्र कादिर अली राजस्थानी के नाम से भेजा गया है, भाजपा सांसद किरोड़ीलाल ने सीएम अशोक गहलोत और गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव को शिकायत दी है. साथ ही, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत दी है. उल्लेखनीय है कि सांसद किरोड़ी लाल ने उदयपुर के कन्हैयालाल के परिजनों को आर्थिक सहायता दी थी, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है.

कन्हैयालाल हत्याकांड में किरोड़ीमल ने उठाई थी आवाज़

उल्लेखनीय है कि उदयपुर हत्याकांड के विरोध में सांसद किरोड़ीलाल मीना काफी मुखर रहे थे, उन्होंने कन्हैयालाल टेलर के परिजनों से भी मुलाकात की थी. साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता भी पहुंचाई थी. माना जा रहा है कि इसी वजह से सांसद किरोड़ी लाल को धमकी मिली है, हालांकि, अभी तक कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. पुलिस की जांच के बाद ही तस्वीर पूरी तरह साफ़ हो पाएगी.

भाजपा सांसद किरोड़ीलाल सामाजिक सरोकारों से जुड़े जनहित के मुद्दों पर गहलोत सरकार का विरोध करने में मुखर रहे हैं, वे गहलोत सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं. चाहे रीट पेपर मामला हो या फिर फिर पुलिस भर्ती में पेपर लीक का मामला हो. किरोड़ीलाल गहलोत सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं, भाजपा सांसद किरोड़ीलाल के विरोध के चलते ही एक बार गहलोत सरकार को रीट परीक्षा की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी थी.

 

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद