Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • हार के बाद भी जीत गए उद्धव! मिली दशहरा रैली की इजाज़त

हार के बाद भी जीत गए उद्धव! मिली दशहरा रैली की इजाज़त

मुंबई. Uddhav Thackeray Dussehra Rally: महाराष्ट्र में भले ही उद्धव ठाकरे के हाथ से सत्ता चली गई हो, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ उनकी बड़ी जीत हुई है. दरअसल, महाराष्ट्र के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर उद्धव गुट और शिंदे गुट में थोड़ी खींचतान चल रही थी, दोनों ने ही एक ही […]

Shinde gut vs Shivsena
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2022 17:23:31 IST

मुंबई. Uddhav Thackeray Dussehra Rally: महाराष्ट्र में भले ही उद्धव ठाकरे के हाथ से सत्ता चली गई हो, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ उनकी बड़ी जीत हुई है. दरअसल, महाराष्ट्र के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर उद्धव गुट और शिंदे गुट में थोड़ी खींचतान चल रही थी, दोनों ने ही एक ही दिन एक ही समय पर दशहरा रैली निकालने की इजाज़त मांगी थी, जिसके बाद अब उद्धव ठाकरे गुट को दशहरा रैली की इजाज़त दे दी गई है.

हाईकोर्ट ने ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क में 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच दशहरा रैली करने की इजाज़त दी है. दरअसल, शिवसेना सालों से शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करती आई है, लेकिन हाल के दो वर्षों में कोरोना के चलते ये रैली नहीं हो पाई थी. अब स्थिति सुधरने के बाद ठाकरे गुट ने 5 अक्टूबर को दशहरा रैली करने का ऐलान किया था, और इसी दौरान शिंदे गुट भी दशहरा रैली करना चाहता था और इसी को लेकर दोनों के बीच थोड़ी तनातनी चल भी रही थी.

HC पहुँचा था मामला

शिवजी पार्क में रैली को लेकर बीएमसी ने ठाकरे गुट को इजाज़त नहीं दी थी, जिसके बाद ठाकरे गुट बॉम्बे हाई कोर्ट गया, जहाँ फैसला उनके पक्ष में हुआ. और कोर्ट ने उन्हें 2 से 6 अक्टूबर के बीच रैली करने की अनुमति दे दी. अब शिवसेना ने ऐलान कर दिया है कि वो शिवाजी पार्क में 5 अक्टूबर को दशहरा रैली का आयोजन करेगी. इस फैसले को लेकर ठाकरे गुट में खुशी की लहर है और वह इसे शिंदे गुट के खिलाफ अपनी एक बहुत बड़ी जीत बता रहे हैं.

गौरतलब है कुछ दिनों पहले ही उद्धव ठाकरे ने शिवसेना पदाधिकारियों संग बैठक कर दशहरा रैली में लोगों को इकठ्ठा करने के निर्देश दिए थे, इस दौरान उन्होंने कहा था कि हर हाल में दशहरा रैली का आयोजन शिवाजी पार्क में ही किया जाएगा. इसके लिए शिवसेना जोर-शोर से तैयारियों में भी जुट गई थी, इसी संबंध में उन्होंने शिवसेना के बागी विधायकों पर भी निशाना साधा था. ठाकरे ने उन लोगों को महाठग बताया था.

 

विदेश मंत्री जयशंकर को पीएम मोदी ने आधी रात में किया फोन, पूछा- जाग रहे हो? जानिए पूरा किस्सा

अखिलेश यादव ने की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात, आजम खान को लेकर की बातचीत