Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Unnao Bus Accident: उन्नाव बस हादसे पर सियासत तेज, अखिलेश यादव ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Unnao Bus Accident: उन्नाव बस हादसे पर सियासत तेज, अखिलेश यादव ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Lucknow: बिहार से दिल्ली जा रही बस बुधवार, 10 जुलाई को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बिहार के 18 लोग की मौत हो गई और लगभग 30 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस […]

Unnao Bus Accident
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2024 16:31:48 IST

Lucknow: बिहार से दिल्ली जा रही बस बुधवार, 10 जुलाई को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बिहार के 18 लोग की मौत हो गई और लगभग 30 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस हादसे पर योगी सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश ने सरकार पर उठाए गंभीर सवाल

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे के बाद यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला है और सरकार के कुप्रबंधन को हादसे का जिम्मेदार बताया है. अखिलेश यादव ने लिखा, ” लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत का कारण भाजपा सरकार की लापरवाही है।

ये जाँच का विषय है कि :

  • एक्सप्रेसवे पर विशेष पार्किंग ज़ोन की व्यवस्था होते हुए भी, कोई वाहन बीच रास्ते में क्यों खड़ा हुआ था.
  • ⁠CCTV के लगे रहने के बावजूद खड़े वाहन की निगरानी में चूक कैसे हुई। क्या CCTV काम नहीं कर रहे थे.
  • हाई-वे पुलिस कहाँ थी, क्या नियमित पेट्रोलिंग नहीं हो रही थी.
  • इस हादसे के बाद हाईवे एम्बुलेंस सर्विस कितनी देर में पहुँची और हताहतों के संबंध में उसकी भूमिका क्या रही.
  • यदि गाड़ी ख़राब होने के कारण खड़ी थी, तो उसे टोइंग सहायता क्यों नहीं पहुँची.
  • एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन करोड़ों रूपये लिए जाते हैं, वो पैसा एक्सप्रेसवे के व्यवस्थापन और प्रबंधन में न लग कर, क्या कहीं और जा रहा है.

भाजपा सरकार इन प्रश्नों का सिलसिलेवार उत्तर दे.

सीएम योगी ने जताया दु:ख

जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

बता दें कि, बुधवार, 10 जुलाई की सुबह बिहार के सिवान से दिल्ली की ओर आ रही बस उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के पास दूध से टैंकर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें कुल 10 लोगों की मौत और 30 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज बांगरमऊ सीएचसी, उन्नाव सीएचसी और लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

 

जमीर बेचकर सबके पैरों में गिर रहे नीतीश, इतना बेबस-लाचार शासक नहीं देखा: तेजस्वी यादव

Assembly Bypolls : रूपौली में वोटिंग के बीच पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, दारोगा का फूटा सिर