Lucknow: बिहार से दिल्ली जा रही बस बुधवार, 10 जुलाई को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बिहार के 18 लोग की मौत हो गई और लगभग 30 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस हादसे पर योगी सरकार पर निशाना साधा है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे के बाद यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला है और सरकार के कुप्रबंधन को हादसे का जिम्मेदार बताया है. अखिलेश यादव ने लिखा, ” लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत का कारण भाजपा सरकार की लापरवाही है।
ये जाँच का विषय है कि :
भाजपा सरकार इन प्रश्नों का सिलसिलेवार उत्तर दे.
जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
बता दें कि, बुधवार, 10 जुलाई की सुबह बिहार के सिवान से दिल्ली की ओर आ रही बस उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के पास दूध से टैंकर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें कुल 10 लोगों की मौत और 30 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज बांगरमऊ सीएचसी, उन्नाव सीएचसी और लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
जमीर बेचकर सबके पैरों में गिर रहे नीतीश, इतना बेबस-लाचार शासक नहीं देखा: तेजस्वी यादव
Assembly Bypolls : रूपौली में वोटिंग के बीच पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, दारोगा का फूटा सिर