Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • लोकसभा चुनाव से पहले दलितों को साधने में जुटी भाजपा, करेगी बड़े सम्मेलन

लोकसभा चुनाव से पहले दलितों को साधने में जुटी भाजपा, करेगी बड़े सम्मेलन

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का वक्त बचा है। इससे पहले सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी में बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले दलित वर्ग को साधने में लगी है। बता दें कि पार्टी ने यह फैसला लिया है कि पार्टी नेता दलितों के बीच […]

up bjp
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2023 14:01:12 IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का वक्त बचा है। इससे पहले सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी में बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले दलित वर्ग को साधने में लगी है। बता दें कि पार्टी ने यह फैसला लिया है कि पार्टी नेता दलितों के बीच जाकर सरकार के कामों का प्रचार करेंगे।

दलितों के बीच जाएगी भाजपा

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा यूपी में दलितों के साथ आत्मीयता बढ़ाएगी। इसके लिए बीजेपी के सभी विधायक, सांसद, मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि दलित बस्तियों में जाकर अनुसूचित जाति के लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे और योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा की मीटिंग में यह फैसला लिया गया।

किए जाएंगे बड़े सम्मेलन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि बस्ती संपर्क अभियान के माध्यम से सभी मंत्री, सांसद और विधायक घर-घर संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि एक विधायक को 4-4 विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि दलित बीजेपी के मतदाता हैं, बस उन्हें अपना बनाए रखना है। चौधरी ने कहा कि उनके बीच जाकर आत्मीयता बढ़ाने की आवश्यकता है। संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि दलित बस्ती में जाकर मोदी-योगी सरकार की योजनाओं केबारे में बताएं। उन्होंने कहा कि जो पात्र लोग अब तक योजनाओं से वंचित हैं उनतो लाभ दिलाएं। उन्होने कहा कि अवध, पश्चिम, काशी, कानपुर, गोरखपुर और बृज में अनुसूचित जाति वर्ग के बड़े सम्मेलन किए जाएंगे।