Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • योगी आदित्यनाथ पर बिफरे ओम प्रकाश राजभर, बोले- 325 विधायक नालायक थे इसलिए कोई सीएम नहीं बन पाया

योगी आदित्यनाथ पर बिफरे ओम प्रकाश राजभर, बोले- 325 विधायक नालायक थे इसलिए कोई सीएम नहीं बन पाया

इन दिनों सभी राजनीतिक पार्टियां 2019 की तैयारियों में हैं. वहीं बीजेपी के सहयोगी दल नाराज नजर आ रहे हैं. राज्यसभा चुनाव से पहले अमित शाह से मिलने की जिद करने वाले यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी पर सहयोगी दलों से भेदभाव का आरोप लगाया है. योगी सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी गलत रिपोर्ट दे रहे हैं और सीएम उनकी बात ही मान रहे हैं. हमें अपनी बात मनवाने के लिए बार-बार दिल्ली जाना पड़ता है.

om prakash rajbhar angry on cm yogi
inkhbar News
  • Last Updated: April 7, 2018 18:31:48 IST

बलिया. लोकसभा चुनावों से पहले यूपी की राजनीति में काफी गर्माहट का माहौल देखने को मिल रहा है. राज्यसभा चुनावों के बाद यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और बीजेपी के बीच गठबंधन के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के बाद ही 2019 के लोकसभा चुनाव में एसबीपीएसपी के रुख के बारे में बताएंगे. उन्होंने कहा कि एक मुलाकात के बाद सब साफ हो जाएगा. राजभर ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद ही राज्यसभा चुनाव में वोट देने की बात कही थी. अब वे एक बार फिर से शाह से मुलाकात की बात कह रह हैं.

इसके साथ ही राजभर के बयान से सीएम योगी आदित्यनाथ से चल रही नाराजगी सामने आई. योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 325 विधायक नालायक थे, तभी उनके बीच से सीएम नहीं चुना गया. बलिया जिले के बेरुआरबारी में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने 21 बेटियों को सम्मानित करने के बाद ये बातें मीडिया के सामने कहीं.

यहां राजभर ने कहा कि जनता द्वारा चुने गए 325 विधायक नालायक साबित हुए तभी मुख्यमंत्री उनके बीच का नहीं चुना गया. मेरा मानना है कि जो विधायक चुनाव जीते हैं मुख्यमंत्री भी उनके बीच का ही होना चाहिए. हाल ही में राज्य में गठित शिक्षा चयन बोर्ड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नजदीकी लोगों को रखे जाने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई. इस पर राजभर ने कहा कि बीजेपी गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ भेदभाव कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाए कि वे मेरी बात ही नहीं सुनते.

यूपीः एक और दलित सांसद ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, कहा- सरकार ने चार साल में दलितों के लिए कुछ नहीं किया

बीजेपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, अमित शाह से बात करने के बाद ही दूंगा राज्यसभा चुनाव में वोट

Tags