लखनऊ, यूपी चुनाव के छठे चरण के चुनावी प्रचार के लिए कुशीनगर जिले के दुदही क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के हेलीकॉप्टर का रास्ते में ही पेट्रोल खत्म हो गया. हवा में ही पेट्रोल खत्म होने के आनन-फानन में पावानगर महावीर इंटर कालेज में उपमुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग करवानी पड़ी।
बता दे कि सोमवार को उपमुख्यमंत्री मौर्य की खड्डा और फाजिलनगर विधानसभा में जनसभा थी और इस जनसभा में शामिल होने के लिए उनके साथ हेलीकॉप्टर में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह भी मौजूद थे।
उपमुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतरते देख लोग हैरान हो गए. बिना किसी पूर्व सूचना के हुई इस इमरजेंसी लैंडिग से क्षेत्र में हलचल मच गई और हेलीकॉप्टर को देखने के लिए सैकड़ो लोग की भीड़ इकठ्ठा हो गई. इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।