उत्तर प्रदेश, UP Election 2022: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को सपा छोड़ भाजपा का दामन थाम चुकी अपर्णा यादव बारबंकी जिले में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची. प्रचार के दौरान अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगते देख अपर्णा यादव भड़क उठी और उन्होंने कहा कि “मैं यादव हूं, शेरनी हूं, सपाइयों से डरती नहीं हूं, जंगल का राजा शेर होता है, मगर आपको भी पता है शिकार तो शेरनी ही करती है.”
अपर्णा यादव ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए बाराबंकी सीट पर मौथरी, भिटौली में डोर टू डोर कैम्पेन करते और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, धर्मयुद्ध में जिले की सभी सीटों पर यादव बिरादरी का भाजपा को जिताने के लिए समर्थन चाहिए. बता दें कि मौथरी गांव में अपर्णा के इस कार्यक्रम के दौरान सपा समर्थकों ने मुर्दाबाद और अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगा कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. इन नारों के शोर से अपर्णा ने तीखी बयानबाज़ी करते हुए कहा कि “मैं यादव हूं, शेरनी हूं, सपाइयों से डरती नहीं हूं, जंगल का राजा शेर होता है, मगर आपको भी पता है शिकार तो शेरनी ही करती है.”
अपर्णा ने आगे यादव बिरादरी के लोगों से धर्मयुद्ध में भाजपा के राष्ट्रवाद के रथ पर सवार होकर पूरे जिले में भाजपा का कमल खिलाने का आह्वान किया.