Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • उत्तर प्रदेश: 3 फीट 7 इंच के अरशद को मिला जीवन साथी, बैंड-बाजे के साथ निकाह करने पहुंचा

उत्तर प्रदेश: 3 फीट 7 इंच के अरशद को मिला जीवन साथी, बैंड-बाजे के साथ निकाह करने पहुंचा

लखनऊ: बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के रहने वाले 3 फीट 7 इंच के अरशद को 3 फीट की दुल्हन आखिरकार मिल ही गई है. वहीं अरशद और सोना की शादी सुर्खियों में बनी हुई है. इन दोनों की जोड़ी को हर कोई देख हैरान है। अरशद के परिवार को एक रिश्तेदार ने बताया दुल्हन आपको […]

Bulandshahr News
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2024 21:00:43 IST

लखनऊ: बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के रहने वाले 3 फीट 7 इंच के अरशद को 3 फीट की दुल्हन आखिरकार मिल ही गई है. वहीं अरशद और सोना की शादी सुर्खियों में बनी हुई है. इन दोनों की जोड़ी को हर कोई देख हैरान है।

अरशद के परिवार को एक रिश्तेदार ने बताया दुल्हन

आपको बता दें कि बुलंदशहर में फर्नीचर का काम करने वाले अरशद की उम्र 35 साल है, हाइट कम होने के कारण अरशद की शादी में काफी परेशानियों हो रही थी. शादी के लिए अरशद के परिवार ने काफी रिश्ते देखे, लेकिन कम लंबाई होने की वजह से कोई लड़की नहीं मिल रही थी और इससे अरशद का परिवार बहुत परेशान था, तभी अरशद के परिवार को एक रिश्तेदार ने बताया कि स्याना क्षेत्र के बैरा गांव में कम लंबाई की युवती रहती है और दोनों एक ही मजहब से हैं।

बैंड-बाजे के साथ निकाह

इसके बाद आपस में दोनों के परिवार मिले और अरशद अपने परिवार के साथ सोना को पसंद किया. जिसके बाद अरशद और सोना का रिश्ता पक्का हो गया. कम लंबाई के अरशद को दूल्हे के रूप में देखने के लिए लोगों में होड़ लग गई. वहीं 3 फीट की दुल्हनिया के साथ अरशद का निकाह 14 फरवरी को वैरा गांव में बैंड-बाजे के साथ किया गया।

Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा