Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव पर जमकर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, कही ये बात

उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव पर जमकर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, कही ये बात

लखनऊ: सपा से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा नई पार्टी के गठन की चर्चाओं के बीच आज उनका बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वो अपनी आगे की रणनीति का एलान 22 फरवरी को करेंगे. वो इस बारे में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा […]

Swami Prasad Maurya
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2024 14:58:24 IST

लखनऊ: सपा से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा नई पार्टी के गठन की चर्चाओं के बीच आज उनका बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वो अपनी आगे की रणनीति का एलान 22 फरवरी को करेंगे. वो इस बारे में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि उनकी बात उन्हें मुबारक हो. मैं हमेशा दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की लड़ाई को लड़ता रहूंगा।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी सरकार न तो प्रदेश में है और न ही केंद्र में है, उन्होंने मुझे जो भी दिया है उसे मैं सम्मान के साथ वापस कर दूंगा. उन्होंने कहा कि आदिवासियों, देशवासियों, गरीबों, दलितों, पिछड़ों, बेरोज़गारों के हितों पर जब भी कुठाराघात होगा तो मैं पलटवार करता रहूंगा. इससे पहले भी करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।

समाजवादी पार्टी पर लगाया भेदभाव का आरोप

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि आज जिस तरह से एसटी और एससी का आरक्षण खत्म किया जा रहा हैं, जातीय जनगणना को लेकर सड़क पर निकलना चाहिए था. आज बेरोजगारी के साथ लोकतंत्र की हत्या हो रही है, साथ ही संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं।