Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • विनय कुमार सक्सेना होंगे दिल्ली के नए उपराज्यपाल

विनय कुमार सक्सेना होंगे दिल्ली के नए उपराज्यपाल

नई दिल्ली, दिल्ली के उप-राज्यपाल के तौर पर अनिल बैजल के इस्तीफा देने के बाद सबके मन में यही प्रश्न था कि नया राज्यपाल कौन होगा. अब नए राज्यपाल का नाम सामने आ गया है. विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल बनाया गया है, सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनिल बैजल का […]

Delhi New LG Vinai kumar saxena
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2022 21:00:49 IST

नई दिल्ली, दिल्ली के उप-राज्यपाल के तौर पर अनिल बैजल के इस्तीफा देने के बाद सबके मन में यही प्रश्न था कि नया राज्यपाल कौन होगा. अब नए राज्यपाल का नाम सामने आ गया है. विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल बनाया गया है, सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनिल बैजल का इस्तीफा स्वीकर किया और विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल नियुक्त किया.

अनिल बैजल ने दिया था इस्तीफ़ा

बता दें कि 18 मई को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अचानक इस्तीफा राज्यपाल के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. बैजल ने अपने इस्तीफे की वजह निजी कारण बताए थे. उपराज्यपाल के तौर पर31 दिसंबर 2021 को उनके कार्यकाल के 5 साल पूरे हो गए थे. हालांकि, दिल्ली के उपराज्यपाल का कार्यकाल कभी भी निश्चित नहीं होता है. बता दें कि कई मामलों को लेकर आए दिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच टकराव होते रहते थे, लेकिन अचानक से उपराज्यपाल के इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया था.

1000 बसों की खरीद प्रक्रिया को लेकर दिए थे जांच के निर्देश

दरअसल, बैजल ने दिल्ली सरकार की 1000 बसों की खरीद प्रक्रिया की जांच को लेकर तीन सदस्यों की कमिटी गठित की थी. भारतीय जनता पार्टी भी लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की अपील करती रही है. बता दें उपराज्यपाल ने जो पैनल बनाया था, उसमें एक रिटायर्ड IAS ऑफिसर, विजिलेंस विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शामिल थे. इस मसले पर भी केजरीवाल सरकार से बैजल की काफी खटपट हुई थी.

बैजल 1969 बैच के आईएएस ऑफिसर रहे हैं, वह दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल बनाए गए थे. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वह केंद्रीय गृह सचिव के रूप में काम भी कर चुके हैं. वहीं, गृह सचिव के पद पर रहते हुए उन्होंने किरण बेदी पर कार्रवाई की थी और उन्हें हेड ऑफ जेल्स के पद से हटा दिया था. उनपर जेल के नियमों का उल्लंघन करने का भी आरोप था. अनिल बैजल ने कई मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पद संभाले हैं, वह दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपसचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.

 

दिल्ली बारिश: तेज हवा के चलते गिरे 100 से ज्यादा पेड़, कहीं गिरी छत तो कहीं सड़कें जाम, दिल्ली में बारिश से कोहराम