Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • VK Singh on Air Strike: एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पूछने वालों पर भड़के वीके सिंह बोले- अगली बार प्लेन के नीचे बांध देना

VK Singh on Air Strike: एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पूछने वालों पर भड़के वीके सिंह बोले- अगली बार प्लेन के नीचे बांध देना

VK Singh on Air Strike: विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने पीओके पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में मरने वाले आतंकवादियों की संख्या पूछने वाली कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. वीके सिंह ने कहा कि अगली बार भारत कुछ ऐसा करे तो विपक्षी नेताओं को प्लेन के नीचे बांधकर ले जाएं ताकि वह टारगेट हिट होता देख सकें. इसके बाद शव गिनकर वापस आ जाएं.

India pakistan loc
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2019 11:54:23 IST

नई दिल्ली. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकवादियों की संख्या पूछने वाली विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है. वीके सिंह ने कहा कि अगली बार जब भारत कुछ करे तो विपक्षियों को हवाई जहाज के नीचे बांध कर लें जाएं. भारतीय सेना के पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह ने कहा, जो विपक्षी प्रश्न उठाते हैं, उन्हें विमान के नीचे बांधकर ले जाएं. जब बम चले तो वहां से देख लें टारगेट, उसके बाद उनको वहीं पर उतार दें. उसके बाद वो गिन लें और वापस आ जाएं.

वीके सिंह ने एक ट्वीट भी लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा, रात 3.30 बजे मच्छर बहुत थे, तो मैंने हिट मारा. अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं? इसके आगे सिंह ने कहा, क्या आप ये सब गिनते हैं. बम इमारतों पर गिरा. क्या 1000 किलो का बम गिरने से लोग नहीं मरेंगे? अगर मर गए तो आप अनुमान लगाते हैं कि कितने लोग मरे. मुझे नहीं पता कि कौन इन्हें गिनना चाहता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि बालाकोट हवाई हमले में 300 से 350 आतंकी मारे गए हैं. विपक्षी पार्टियों ने उनकी जमकर आलोचना की. इस पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि यह केवल अनुमान है और सरकार सटीक आंकड़ा दे सकती है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को विरोधियों पर जमकर निशाना साधा था. मोदी ने कहा था, एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में हुई लेकिन सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा है. विपक्ष के लोग पिछले एक सप्ताह से ऐसे मुंह लटकाए हुए हैं, मानो जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो.

Masood Azhar Brother Detained: पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के 44 सदस्य गिरफ्तार, मसूद अजहर का भाई रौफ असगर हिरासत में

PM Narendra Modi With Keshubhai Patel: गुजरात पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने छुए पूर्व सीएम केशुभाई पटेल के पैर

Tags