Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कार्यक्रम के बीच भड़की ममता बनर्जी, मंच से ही अधिकारियों को लगाई फटकार

कार्यक्रम के बीच भड़की ममता बनर्जी, मंच से ही अधिकारियों को लगाई फटकार

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समय खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. चाहे बात सुवेंदु अधिकारी से मिलने की हो या फिर अधिकारियों को फटकार लगाने की, ममता बनर्जी इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इसी कड़ी में ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान अचानक अपना संबोधन रोक […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2022 16:56:24 IST

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समय खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. चाहे बात सुवेंदु अधिकारी से मिलने की हो या फिर अधिकारियों को फटकार लगाने की, ममता बनर्जी इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इसी कड़ी में ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान अचानक अपना संबोधन रोक दिया और फिर अधिकारियों को फटकार लगानी शुरू कर दी. दरअसल, ममता बनर्जी मंच पर अपना आप उस समय खो बैठी जब उन्हें पता चला कि उनके अधिकारी वो सामान लाना ही भूल गए हैं जो उन्हें लोगों को बांटना था. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यक्रम के बाद लोगों में गर्म कपड़े बांटने वाली थी, लेकिन जो कपड़े बांटे जाने से वो वहां पहुंचे ही नहीं.

कार्यक्रम में क्या बोली ममता बनर्जी

मंच पर ही अधिकारियों को फटकार लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा- “मैं मंच पर ही खड़ी रहूंगी जब तक गर्म कपडे आ नहीं जाते, ये कपडे बीडीओ दफ्तर में क्या कर रहे हैं, वहां क्यों पड़े हैं? दरअसल, इस कार्यक्रम में सीएम 15 हज़ार लोगों में गर्म कपडे बांटने वाली थी.

कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने अपना आप खो दिया और बीच में सम्बोधन रोक अधिकारियों पर फटकार लगाने लगी. दरअसल, ये कार्यक्रम उत्तर 24 परगना जिले में था और यहाँ ममता बनर्जी लोगों में गर्म कपड़े बांटने वाली थी. इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी के साथ तृणमूल सांसद नुसरत जहाँ और बंगाल के मुख्य सचिव डॉ हरी कृष्ण द्विवेदी भी थे.

गौरतलब है बीते दिनों ममता बनर्जी ने विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की थी, उनकी ये मुलाकात भी खूब चर्चा में रही थी.

 

 

इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स’

Shraddha Murder Case: आयोजित हुई हिंदू एकता मंच के कार्यक्रम में मारपीट, महिला ने शख्स पर की चप्पलों की बौछार