Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • “पद मिले या ना मिले, आजीवन सपा में ही रहूंगा” – शिवपाल यादव

“पद मिले या ना मिले, आजीवन सपा में ही रहूंगा” – शिवपाल यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच लंबी जंग खत्म हो गई है। मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव की तरफ से जीत हासिल करने के बाद अब चाचा-भतीजे के बीच के रिश्ते काफी मजबूत होते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, शिवपाल यादव ने स्वीकार किया है […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2022 16:09:52 IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच लंबी जंग खत्म हो गई है। मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव की तरफ से जीत हासिल करने के बाद अब चाचा-भतीजे के बीच के रिश्ते काफी मजबूत होते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, शिवपाल यादव ने स्वीकार किया है कि अखिलेश अब ‘छोटे नेताजी’ हैं। घर लौटने के बाद शिवपाल का अब पार्टी में किसी जगह का मोह नहीं रहा। उनका कहना है कि अगर पार्टी को जिम्मेदारी दी जाती है तो वह उसे पूरी शिद्दत से निभाएंगे। अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाती है तो भी वे आजीवन सपा में बने रहेंगे और पार्टी को मजबूत बनाने का का काम करेंगे और यही उनका आखिरी फैसला है.

 

क्या कहा शिवपाल ने

मिली जानकारी के मुताबिक़, प्रयागराज में मीडिया से बात-चीत करते हुए सपा के बड़े नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ‘पद मेरे लिए मायने नहीं रखती. मैं सबसे महत्वपूर्ण पदों पर काबिज़ रह चुका हूँ. अब पद रहे या नहीं, मैं अब आजीवन समाजवादी पार्टी में रहूंगा और अपनी जिम्मेदारी निभाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं उस समाजवादी परंपरा से ताल्लुक रखता हूँ जहां मेरे लिए पद मायने नहीं रखता। राममनोहर लोहिया और जय प्रकाश नारायण का कोई पद नहीं था, लेकिन जब दोनों बाहर आए तो उन्होंने राजनीति में हलचल मचा दी थी.

 

बीजेपी गुंडों की पार्टी है

शिवपाल यादव ने सपा को ‘गुंडों पार्टी’ कहने वाली बीजेपी को करारा जवाब दिया और कहा कि यह भगवा पार्टी है जो गुंडागर्दी और झूठ में डूबी हुई है. आपके डोमेन के तहत लोगों के खिलाफ मामले दायर किए जाते हैं। यह पूछे जाने पर कि सपा में क्या यह उनकी अंतिम ‘घर वापसी’ है, शिवपाल ने कहा, ‘अब मैं इस पार्टी में जीवन भर रहूंगा चाहे मुझे सीट मिले या न मिले।’ यह हमारी पार्टी है। मैंने ‘नेताजी’ के साथ बहुत काम किया है”.

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश