Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • चाचा-भतीजा हुए एक? शिवपाल ने कहा- हम और अखिलेश मिलकर 2024 में 50 सीटें जीतेंगे

चाचा-भतीजा हुए एक? शिवपाल ने कहा- हम और अखिलेश मिलकर 2024 में 50 सीटें जीतेंगे

मैनपुरी. उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर उपचुनाव होना है लेकिन इन तीनों में से मैनपुरी इस समय हॉटसीट बनी हुई है, क्योंकि ये नेताजी की सीट है. ऊपर से, समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को यहाँ से मैदान में उतारा है और भाजपा सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है, जिससे ये मुकाबला और […]

Shivpal Singh Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2022 16:58:54 IST

मैनपुरी. उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर उपचुनाव होना है लेकिन इन तीनों में से मैनपुरी इस समय हॉटसीट बनी हुई है, क्योंकि ये नेताजी की सीट है. ऊपर से, समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को यहाँ से मैदान में उतारा है और भाजपा सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है, जिससे ये मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए रविवार को शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवन्तनगर में जनसभा हुई, लंबे अरसे के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव चाचा शिवपाल यादव की विधानसभा में चुनाव प्रचार करने हुए नज़र आए, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यहां पहली बार किसी जनसभा में शामिल हुए.

जसवंतनगर के महावीर सिंह विद्यालय में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार करने जनसभा में शिवपाल यादव पहले मंच पर पहुंचे, उनके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव मंच पर पहुंचे और यहाँ उन्होंने मंच पर चढ़ते ही सबसे पहले चाचा शिवपाल का आशीर्वाद लिया, उसके बाद शिवपाल यादव ने जनसभा को संबोधित किया.

शिवपाल बोले- मैंने जो कहा वही किया

इस जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा, ” हमारे बीच नेता जी नहीं हैं, इसलिए ये चुनाव बहुत ही ख़ास हो गया, यहां के जर्रे-जर्रे का विकास नेताजी ने किया है और ये इस बात के गवाह हैं. ऐसे में आप ही बताइये पिछले 8 सालों में भाजपा ने कोई काम किया है, आपने जो बताया वो मैंने करके दिखाया. आप देखिए इटावा से लेकर मैनपुरी तक नेताजी के बहुत से किस्से हैं, हम लोग उन्हीं से जुड़े हैं. डिंपल को हमलोगों से ज्यादा वोटों से जिताया तभी नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.”

अखिलेश को नहीं करूँगा निराश- शिवपाल

इसी कड़ी में शिवपाल यादव ने आगे कहा- आप लोग हमें कोने में ले जाकर कहते थे कि एक होना जरूरी है, ऐसे में मैं अखिलेश से कहना चाहता हूं मैं नेताजी के साथ बचपन से जुड़ा रहा, मैंने नेताजी से बहुत कुछ सीखा है और मेरे समपर्ण और मेरी क्षमता को पहचानिए. मैंने नेताजी को कभी निराश नहीं किया इसलिए मैं कभी आपको भी निराश नहीं करूँगा. यहां के एक प्रत्याशी कह रहे हैं कि मैं शिवपाल सिंह का शिष्य हूं लेकिन वो तो चेला भी नहीं है क्योंकि अगर वो चेला होते तो बताकर जाते.

 

कर्नाटक: DGP का बड़ा खुलासा- ‘मंगलुरू ऑटो रिक्शा ब्लास्ट के पीछे आतंकियों का हाथ’

Delhi MCD Election 2022: सिसोदिया ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- ‘BJP का पार्षद आया तो वह सिर्फ केजरीवाल को गाली देगा’