Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • “यह धर्मयुद्ध है”, केजरीवाल ने सुनाई महाभारत की कथा, बताया किस ओर हैं कृष्ण

“यह धर्मयुद्ध है”, केजरीवाल ने सुनाई महाभारत की कथा, बताया किस ओर हैं कृष्ण

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात में अपने उपमुख्यमंत्री और कथित शराब घोटाले में घिरे मनीष सिसोदिया के साथ चुनाव प्रचार किया. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाभारत की एक कथा सुनाई और गुजरात चुनाव की तुलना महाभारत से की, इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि यह धर्मयुद्ध […]

Arvind kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2022 20:42:07 IST

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात में अपने उपमुख्यमंत्री और कथित शराब घोटाले में घिरे मनीष सिसोदिया के साथ चुनाव प्रचार किया. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाभारत की एक कथा सुनाई और गुजरात चुनाव की तुलना महाभारत से की, इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि यह धर्मयुद्ध है. केजरीवाल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण उनके साथ हैं और जीत सच्चाई की ही होगी.

गुजरात बदलाव मांग रहा है

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”ऐसा लग रहा है गुजरात अब बदलाव मांग रहा है और यहाँ अब बदलाव होगा. इसलिए मनीष सिसोदिया के यहां सीबीआई की रेड हुई, 27 साल के गंदे शासन के बाद गुजरात अब विकल्प तलाश रहा है. अब तक गुजरात के पास विकल्प नहीं था, लेकिन अब ईमानदार विकल्प मिला है. गुजरात के लोग दिल्ली पंजाब की तरह काम चाहते हैं, अब यहाँ बदलाव होने वाला है.”

सरकार गिराने के लिए रेड पड़ी

इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल. इसका मतलब CBI-ED रेड का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये रेड सिर्फ और सिर्फ दिल्ली में “आप” की सरकार गिराने के लिए की गयीं? जैसे इन्होंने दूसरे राज्यों में किया है. अब सीएम का ये बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर एक बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें भाजपा की तरफ से सीएम पद ऑफर हुआ. सिसोदिया ने कहा कि उन्हें यहां तक कहा गया कि अगर पार्टी को तोड़ दिया गया तो उन पर लगे सभी आरोप वापस ले लिए जाएंगे.

 

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’