Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Women MPs Demand Suspension Of Azam Khan: बीजेपी सांसद रमा देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में बीजेपी, जेडीयू, एनसीपी, टीएमसी समेत कई दलों ने की सपा सांसद आजम खान को बर्खास्त करने की मांग

Women MPs Demand Suspension Of Azam Khan: बीजेपी सांसद रमा देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में बीजेपी, जेडीयू, एनसीपी, टीएमसी समेत कई दलों ने की सपा सांसद आजम खान को बर्खास्त करने की मांग

Women MPs Demand Suspension Of Azam Khan: बीजेपी की महिला सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान बुरी तरह घिर गए हैं. बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, जेडीयू, टीएमसी समेत कई दलों ने यूपी के रामपुर से सपा सांसद आजम खान की टिप्पणी को संसद और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ बताते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. महिला सांसदों ने कहा है एसपी सांसद आजम खान सदन में माफी मांगे और ऐसा न करने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया जाए. केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती समेत कई दलों के नेताओं ने आजम खान के बयान की कड़ी आलोचना की है.

Women-MPs-Demand-Suspension-Of-Azam-Khan rama devi smriti irani, mimi
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2019 13:23:40 IST

नई दिल्ली. Women MPs Demand Suspension Of Azam Khan: बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान बड़ी मुश्किल में पड़ गए हैं. बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, जेडीयू, टीएमसी समेत कई दलों ने यूपी के रामपुर से सपा सांसद आजम खान की टिप्पणी को संसद और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ बताते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. सांसदों ने आजम खान से माफी की मांग की है. सभी महिला सांसद आजम खान के विरोध में उतर गई हैं और उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रही हैं. इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि वह सभी दलों के सांसदों से बैठक करने के बाद इस मामले पर फैसला सुनाएंगे.

इससे पहले बिहार के शिवहर से बीजेपी सांसद रमा देवी ने आजम खान की आलोचना करते हुए कहा कि आजम खान ने कभी महिलाओं की इज्जत नहीं की है और पहले भी महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते रहे हैं. रमा देवी ने बीजेपी नेता जया प्रदा का उदाहरण भी दिया. बीजेपी सांसद ने कहा कि आजम खान को लोकसभा में रहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने आजम खान की बर्खास्तगी की मांग की. 

शुक्रवार को जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, आजम खान की विवादित टिप्पणी को लेकर सदन में जमकर हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी समेत कई दलों ने स्पीकर से आजम खान को बर्खास्त करने की मांग की. केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि आजम खान को सस्पेंड किया जाए. वहीं एनसीपी ने कहा कि कोई भी सांसद महिलाओं का अपमान नहीं कर सकता. जेडीयू नेताओं ने कहा कि आजम खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को, जिससे सबको सबक मिले.

टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस मिनी चक्रवर्ती ने कहा कि सदन में कल जो कुछ भी हुआ, गलत हुआ. इससे पहले गुरुवार को टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने भी आजम खान की टिप्पणी को अभद्र बताया था. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा है कि संसद को तय करना होगा और लोगों को सोचना होगा कि कैसे नुमाइंदे संसद पहुंचे. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूरे देश ने कल ऐसी घटना देखी, जिसके बारे में सोचा भी नहीं गया था.

मालूम हो कि सपा सांसद आजम खान ने गुरुवार को बीजेपी सांसद रमा देवी के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह उनकी आंखों में आंखें डालकर बात करते रहना चाहता हूं. इसके साथ ही आजम खान ने और भी टिप्पणी की थी. जब इस मामले पर हंगामा हुआ तो समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका बचाव किया. वहीं आजम खान ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने यह कहा था कि आप मेरी प्यारी बहन हो, अगर मैंने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया है तो इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं.

Azam Khan Penalty on Illegal possession: अवैध कब्जा मामले में सपा सांसद आजम खान पर रामपुर एसडीएम कोर्ट ने लगाया 3.27 करोड़ का जुर्माना, दिया जौहर यूनिवर्सिटी का दरवाजा तोड़ने का आदेश

Triple Talaq Bill Passed In Lok Sabha: लोकसभा में पास हुआ तीन तलाक बिल, रविशंकर प्रसाद बोले- मुस्लिम महिलाओं को इग्नोर नहीं कर सकते, ओवैसी बोले- इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट है

Tags