लखनऊ, उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने के बाद भी कुछ नेताओं को योगी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है. बता दें सबसे ज्यादा मतों से साहिबाबाद सीट से जीत हासिल करने वाले सुनील शर्मा को योगी मंत्रिमंडल(Yogi Cabinet 2.O) में जगह नहीं दी गई है. वहीं, ग़ाज़ियाबाद से 1,79,000 मतों से जीत हासिल करने वाले पंकज सिंह को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है.
योगी मंत्रिमंडल की लिस्ट में बलिया जिले के बांसडीह विधानसभा सीट में दुर्ग (छत्तीसगढ़) की बेटी और बहू केतकी सिंह का नाम भी शामिल नहीं है, उन्हें भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है, इसी कड़ी में सरोजिनी नगर सीट से जीत दर्ज करने वाले राजेश्वर सिंह को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है. बता दें सबसे ज्यादा मतों से साहिबाबाद सीट से जीत हासिल करने वाले सुनील शर्मा को योगी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है. वहीं, ग़ाज़ियाबाद से 1,79,000 मतों से जीत हासिल करने वाले पंकज सिंह को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है.
इसके अलावा, मोहसिन रजा की छुट्टी भी कर दी गई है, और उनकी जगह दानिश आजाद अंसारी योगी मंत्रिमंडल में मुस्लिम चेहरा बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश में बतौर मुख्यमंत्री एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी होने जा रही है, ऐसे में योगी मंत्रिमंडल 2.O में केशव प्रसाद मौर्य से लेकर सुरेश खन्ना जैसे पुराने नेताओं की वापसी तो हो रही है लेकिन कई पुराने लोगों को हटाया भी गया है और उनकी जगह नए चेहरों को जगह दी दे है. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे कई दिग्गज और पुराने नेताओं को झटका लगा है, बता दें योगी सरकार 2.O में करीब दो दर्जन पुराने मंत्रियों को योगी कैबिनेट 2.O में जगह नहीं मिल पाई है.