Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्राण प्रतिष्ठा उत्सव: पीएम मोदी बलिदानियों के प्रतीक जटायु मूर्ति की करेंगे पूजा, मंदिर कार्यकर्ताओं से करेंगे बातचीत

प्राण प्रतिष्ठा उत्सव: पीएम मोदी बलिदानियों के प्रतीक जटायु मूर्ति की करेंगे पूजा, मंदिर कार्यकर्ताओं से करेंगे बातचीत

नई दिल्ली:प्राण प्रतिष्ठा के लिए यम के नियमों का पालन करने वाले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर परिसर में स्थापित जटायु की मूर्ति की पूजा करेंगे, और ये प्रतिमा विशेष रूप से उन शहीदों की याद में बनाई गई है, जिन्होंने मंदिर आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। इस पूजा में शहीद […]

प्राण प्रतिष्ठा
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2024 08:30:10 IST

नई दिल्ली:प्राण प्रतिष्ठा के लिए यम के नियमों का पालन करने वाले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर परिसर में स्थापित जटायु की मूर्ति की पूजा करेंगे, और ये प्रतिमा विशेष रूप से उन शहीदों की याद में बनाई गई है, जिन्होंने मंदिर आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। इस पूजा में शहीद कारसेवा का परिवार भी मौजूद रहेंगे। दरअसल उसी दिन पीएम मोदी का मंदिर निर्माण में काम कर रहे कार्यकर्ताओं से बातचीत करने का भी कार्यक्रम है.

पीएम मोदी बलिदानियों के प्रतीक जटायु मूर्ति की पूजा करेंगेपीएम मोदी से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराने के लिए भेजेंगे पत्र, देश भर  में 7 दिन तक मनेगा उत्सव - Ram Mandir trust invites pm modi for ram lalla pran  pratishtha

यम नियम के द्वारा पीएम मोदी शुक्रवार से व्रत और कई नियमों का पालन कर रहे हैं. बता दें कि 12 जनवरी से समय के उपवास पर है और प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीन दिनों तक उनका उपवास और संयम और भी कठिन हो जाएग। दरअसल यम नियम और पूजा विधि के अनुसार पीएम 19 से 21 जनवरी तक पूरी तरह से फलों पर निर्भर रहेंगे, और प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूर्ण व्रत रखना होगा, ताकि वो पवित्र शास्त्रों के नियमों के अनुसार चयनित मंत्रों का जाप कर सके।

पीएम प्राण प्रतिष्ठा से तीन दिन पहले

बता दें कि यम नियम के अनुसार पीएम प्राण प्रतिष्ठा से तीन दिन पहले सामान्य बिस्तर का त्याग कर देंगे, और प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन तक वो लकड़ी की चौकी पर कंबल बिछा कर सोएंगे। दरअसल 11 दिनों के यम नियम में पीएम को हर दिन शास्त्रों के अनुसार अलग-अलग कार्य करने होंगे, और इन नियम के द्वारा पीएम को अंतिम 3 दिन अन्न त्याग कर सिर्फ फलाहार पर निर्भर रहना होंगे।

Dhanush: अभिनेता धनुष को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, स्मोक पोस्टर की अर्जी खारिज