Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • दिवाली पर भूलकर भी इन चीजों को न करें गिफ्ट, होगा अपशगुन

दिवाली पर भूलकर भी इन चीजों को न करें गिफ्ट, होगा अपशगुन

दिवाली आने को अब कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में घर की साफ-सफाई के साथ शॉपिंग की भी तैयारियां होने लगती हैं. इसके बाद बारी आती है अपनों को गिफ्ट्स देने की. किसके लिए क्या लेना है ये सोचने में भी बहुत दिमाग लगाना पड़ता है.

diwali, diwali gifts, diwali festival, deepavali, apshagun,  dhanteras, bhaiyaduj, festival news, religeous news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2016 15:53:06 IST
नई दिल्ली. दिवाली आने को अब कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में घर की साफ-सफाई  के साथ शॉपिंग की भी तैयारियां होने लगती हैं. इसके बाद बारी आती है अपनों को गिफ्ट्स देने की. किसके लिए क्या लेना है ये सोचने में भी बहुत दिमाग लगाना पड़ता है.
 
ऐसे में आप दूसरों की पसंद के अनुसार गिफ्ट ले लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजे ऐसी भी होती हैं जो आपको भूल कर भी किसी को नहीं देनी चाहिए. कुछ ऐसी चीजें भी होती है, जिन्हें देना अपशगुन माना जाता है. जानें ऐसी चीजों के बारे में
 
  • ऐसा माना जाता है दिवाली पर गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति अपने लिए तो जरूर लेनी चाहिए लेकिन इसे कभी भी किसी और को गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए. इससे लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 
  • दिवाली के पांच दिनों के दौरान पांच धातु जैसे सोना, चांदी, कांसा, तांबा और पीतल किसी को भी गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए. 
  • धनतेरस के दिन सिर्फ अपने लिए ही सामान खरीदें दूसरे के लिए ख़रीदारी न करें.
  • इसके अलावा तेल न खरीदें और न ही लकड़ी की कोई चीज खरीदें.
  • इन दिनों काले रंग का कोई भी सामान न अपने घर लाएं और न ही किसी और को गिफ्ट करें. काला रंग अफशगुन होने की निशानी मानी जाती है.
  • दिवाली पर आप खुद के लिए तो रेशमी कपड़े खरीद सकते हैं लेकिन किसी को रेशमी कपड़े गिफ्ट करना अपशगुन माना जाता है.
  • दिवाली के दिन स्टील या लोहे से बनी कोई भी चीज गिफ्ट न करें.

 

Tags