Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • इन दो राशियों की जोड़ी शादी के लिए होती है परफेक्ट

इन दो राशियों की जोड़ी शादी के लिए होती है परफेक्ट

शादी के लिए दो राशियों का मिलान बड़ा जरूरी है. राशियों के मिलान से ही तय होता है कि आपके वैवाहिक जीवन में कितनी खुशियां और प्यार रहेगा और आपकी शादी कितनी सफल होगी. आज हम आपको दो राशियों की जोड़ी बताएंगें जो शादी के लिए परफेक्ट होती हैं.

Two zodiac signs is best for marriage
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2016 15:45:36 IST
नई दिल्ली : शादी के लिए दो राशियों का मिलान बड़ा जरूरी है. राशियों के मिलान से ही तय होता है कि आपके वैवाहिक जीवन में कितनी खुशियां और प्यार रहेगा और आपकी शादी कितनी सफल होगी. आज हम आपको दो राशियों की जोड़ी बताएंगें जो शादी के लिए परफेक्ट होती हैं.
 
1. कर्क एवं मीन
ये दोनों राशियां जल तत्व वाली हैं. ये दोनों राशियां अपनी समस्याओं को सुलझाने में सक्षम होते हैं.
 
2. धनु एवं मेष
इन दो राशियों को सबसे परफेक्ट जोड़ी माना गया है, क्योंकि ये दोनों राशियां एक-दूसरे की बातों को कभी काटती नहीं हैं.
 
3. मेष एवं कुंभ
इन राशियों के जातक समझदार, खुशमिजाज, सभी को पसंद आने वाले होते हैं. इन लोगों के साथ रहने वाले लोग भी हमेशा खुश रहते हैं. साथ ही कर्क राशि के जातक, मेष राशि के जातकों से अक्सर प्रभावित रहते हैं.
 
4. मेष एवं मीन
एक ओर जहां मीन राशि के लोग खुशमिजाज होते हैं वहीं दूसरी तरफ मेष राशि के जातक अपने रिश्ते को लेकर बड़े गंभीर रहते हैं. मीन राशि का जातक कभी भी मेष राशि के ऊपर अपने फैसले को थोपता नहीं है. उसे पूरी आजादी देता है.
 
5. तुला एवं सिंह
ये दोनों राशियां अग्नि तत्व मानी गई हैं, दोनों राशि के जातकों को गुस्सा बहुत आता है, लेकिन अच्छी बात ये है कि इन दोनों की आदतें लगभग समान होती हैं. इसलिए इन राशियों को शादी के लिए परफेक्ट बताया गया है.
 
6. वृष एवं कर्क
शादी के लिए ये दो राशियां भी परफेक्ट हैं, क्योंकि ये दोनों अपने रिश्तों के साथ-साथ परिवार को भी तवज्जो देते हैं.
 
7. वृष एवं मकर
इन दो राशियों का रिश्ता विश्वास और आपसी समझ वाला होता है.
 
8. मिथुन एवं तुला
ये दोनों राशियां ऐसी हैं जिन्हें एक दूसरे की ओर शारीरिक तौर पर आकर्षित होना पसंद है और शादी के लिए इससे बढ़िया कोई मैच नहीं हो सकता, क्योंकि वैवाहिक जीवन में रोमांस का बना रहना जरूरी है.
 
9. सिंह एवं धनु
ये दोनों राशियां प्यार एवं शारीरिक आकर्षण की हद पार करना जानती हैं. दोनों में भरपूर जोश होता है.
 
10. कन्या एवं मकर
ये दोनों राशियां इसलिए शानदार हैं कि दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करती हैं. दोनों में प्यार भी खूब देखने को मिलता है.
 
11. कुंभ एवं मिथुन
ये दोनों राशियां कला प्रेमी होती हैं. ये दोनों राशियां कभी भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़तीं.
 
12. सिंह एवं मिथुन
वैसे तो सिंह राशि के जातक अपनी सुनते हैं, लेकिन कब, कहां और कैसी बात उनके भले के लिए ही बनी है, यह दिशा मिथुन राशि के जातक दिखाते हैं.
 
13. वृश्चिक एवं सिंह
ये दोनों राशियां अग्नि तत्व की है. इनके बीच पनपने वाला प्यार जोशीला होता है.

Tags