Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • मकर संक्रांति के साथ ही गूंजने लगेगी शहनाई, जानें कब हैं विवाह के शुभ मुहूर्त

मकर संक्रांति के साथ ही गूंजने लगेगी शहनाई, जानें कब हैं विवाह के शुभ मुहूर्त

हिन्दू धर्म में अन्य पर्व-त्योहारों का जितना महत्व है, उतना ही मकर संक्रांति का है. मकर संक्रांति सामान्यतः 14 जनवरी को मनाई जाती है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है.

makar sankranti, makar sankranti muhurt, makar sankranti 2017, sankranthi, lohri 2017, sankranti 2017, sankranthi
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2017 05:33:35 IST
नई दिल्ली : हिन्दू धर्म में अन्य पर्व-त्योहारों का जितना महत्व है, उतना ही मकर संक्रांति का है. मकर संक्रांति सामान्यतः 14 जनवरी को मनाई जाती है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है.
 
मकर संक्रांति के साथ ही बसंत का आगमन शुरू हो जाता है और शुभ दिनों की शुरुआत होती है. मकर संक्रांति के बाद दिन लंबे और रातें छोटी होने लगती हैं. वहीं लोहड़ी 13 जनवरी यानी शुक्रवार को धूम-धाम से मनाई जाएगी.
 
 
मकर संक्रांति के दिन तिल और तिल से बनी वस्तुओं का सेवन और दान करने का महत्व है. मकर संक्रांति के दिन स्नान करके दान अवश्य करना चाहिए और ब्राह्मणों के यथाशक्ति दक्षिणा देकर और भोजन कराकर विदा करनी चाहिए.
 
मकर संक्रान्ति मुहूर्त (नई दिल्ली के लिए)
पुण्य काल मुहूर्त : सुबह 07:25:51 से 12:30:00 तक
महापुण्य काल मुहूर्त : 07:25:51 से 07:49:51 तक
संक्रांति पल : 07:25:51
 
विवाह मुहूर्त
जनवरी- 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23, 25,
फरवरी- 1, 5, 6, 7, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 23, 28
मार्च- 1, 4, 5, 6, 10, 11, 13, 14
अप्रैल- 14, 15, 16, 17, 18, 19, 23, 28, 29, 30
मई- 4, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 21, 26, 27, 31
जून- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 27, 28, 29, 30
जुलाई- 1, 2, 3

Tags