नई दिल्ली: आज देशभर में महाशिवरात्रि पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है, भगवान शिव के भक्त पूरे दिन व्रत कर अपनी मनोकामना पूरी करने की कामना कर रहे हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह पर्व माघ महीने की कृष्णपक्ष की चतुर्थदशी तिथि को मनाया जाता है.
इस साल यह त्योहार यानी आज 24 फरवरी 2017 को मनाया जा रहा है. लेकिन इंडिया डिजिटल बन रहा है इसका आप पर्व-त्योहार में भी देख सकते हैं. आपने ध्यान दिया होगा पर्व त्योहार के आने से पहले या उस दिन सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं कुछ इस अंदाज में देते हैंय
आजकल सभी तरह के मैसेज दिख जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शिव चालीसा का टीजर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं दूसरी तरफ आपके फोन और फेसबुक पर भी शिवरात्रि की शुभकामनाओं का तांता लगा होगा. ट्विटर पर भी #LordShiva के साथ बधाई संदेश लिखे जा रहे हैं.
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने महाशिवरात्री की शुभकामना देते हुए शांति की कामना की है.
बता दें कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में बड़े स्तर पर यह त्यौहार मनाया जाता है. महाकाल के मंदिर में कई श्रद्धालू दर्शन के लिए आते हैं. यह महोत्सव सिर्फ भारत में ही नहीं नेपाल में भी धूमधाम से मनाया जाता है.